आनलाईन दस्तावेज के सत्यापन के लिए पहुंचे नवचयनित प्राथमिक शिक्षक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-13 06:19 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद जिले में चयनित २८७ शिक्षकों की पदस्थापना हुई है। चयनित शिक्षकों को दस्तावेज का सत्यापन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए १७ अगस्त २०२३ तक की अंतिम तिथि शासन द्वारा निर्धारित की गई है। शासन के आदेश पर जिले के शिक्षा विभाग द्वारा चयनित प्राथमिक शिक्षक के दस्तावेजों का आनलाईन सत्यापन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बनाई गई टीम द्वारा पन्ना शहर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट में दिनांक ११ अगस्त से प्रारंभ किया गया है। आनलाईन दस्तावेजों का सत्यापन करवाने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर चयनित शिक्षकों में आपाधापी देखने मिल रही है। पहले दिन दिनांक ११ अगस्त को २९ प्राथमिक शिक्षकों के सत्यापन की कार्यवाही शिक्षा विभाग की टीम द्वारा की गई। आज दूसरे दिन सत्यापन को लेकर बडी संख्या में चयनित शिक्षक सुबह ९ बजे से ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंच गए थे जिससे वहां पर भारी भीड मौजूद थी।

सत्यापन के कार्य को लेकर लगी कतार के बीच सत्यापन कार्य में लगने वाले लंबे समय एवं उपस्थिति संबधी कार्यवाही और इसमें हो रहे विलम्ब को लेकर नवचयनित शिक्षक काफी परेशान नजर आए और सत्यापन को लेकर आपाधापी देखने को मिली। जिला शिक्षा अधिकारी के भोपाल मेें होने की वजह से सत्यापन संबधी कार्यवाही में अव्यवस्थाओं की भी शिकायतें सामने आईं। टीम के लोगों द्वारा बताया गया कि शिक्षकों के सत्यापन के कार्य के साथ ही जिले में उनकी उपस्थिति लेकर उसी दिनांक से मान्य की जा रही है। आनलाईन दस्तावेज सत्यापन एवं उपस्थिति की कार्यवाही के बाद आदेश पत्र के साथ चयनित शिक्षक अपने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और इसके बाद संकुल प्राचार्य के यहां उपस्थिति देंगे और इसके बाद अपनी पदांकित शाला में उपस्थिति देकर अपने शैक्षणिक कार्य का संपादन करेंगे।

इनका कहना है

उन्हें शासकीय कार्य की वजह से भोपाल आना पडा है, अपनी अनुपस्थिति में कार्य संपादन के लिए उन्होंने कार्यालय में पदस्थ सांख्यिकी अधिकारी दर्शना साखरे को अधिकृत किया है। सत्यापन संबधी कार्यवाही नियमित रूप से दिनांक १७ अगस्त तक की जायेगी।

सूर्यभूषण मिश्रा

जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना 

Tags:    

Similar News