सतना: चाचा की हत्या पर दो बेटों के साथ भतीजे को जेल, वारदात में प्रयुक्त बोलेरो भी जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-04 06:37 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। जमीन के विवाद में चाचा को बोलेरो से कुचलकर मौत के घाट उतारने के आरोप में सभापुर पुलिस ने सगे भतीजे को 2 बेटों समेत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि तुरकहा निवासी नबीउल्ला उर्फ कुल्लन पुत्र नासिर खान 55 वर्ष, ने सेमरिया रोड पर जमीन का एक टुकड़ा खरीदा था, जिस पर उसके भतीजे सोसिम खान पुत्र मौसिम खान 48 वर्ष, की नजर पड़ गई और उसने अपने बेटों आरिफ खान 30 वर्ष एवं आकिब खान 28 वर्ष, के साथ मिलकर कब्जा करने का प्लान बना लिया। तीनों लोग शनिवार दोपहर को पोकलिन मशीन लेकर जमीन बराबर करने पहुंच गए।

पीछा कर रौंदा ---

यह खबर लगते ही कुल्लन ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया, लेकिन आरोपी मारपीट पर आमादा हो गए। यह देखकर कुल्लन मदद के लिए अपने परिजनों समेत जमीन विक्रेता को बुलाने निकल पड़ा। तब आरोपियों ने बोलेरो क्रमांक एमपी 20 टी 5925 से पीछा कर उज्जैनी मोड़ के पास बाइक को टक्कर मारकर कुल्लन खान को गिराते हुए गाड़ी चढ़ा दी। आरोपी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने बोलेरो को कई बार आगे-पीछे कर अधेड़ को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले।

10 घंटे के अंदर गिरफ्त में आए आरोपी ---

इस घटना की खबर प्रारंभिक तौर पर हादसे के रूप में सामने आई थी, मगर जब पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल शुरू की तो हकीकत सामने आ गई। पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही मौसिम और आरिफ को पकड़ लिया था, मगर आकिब गाड़ी लेकर भाग निकला था, जिसे साइबर सेल की मदद से देर रात को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को रविवार की शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी के साथ एसआई अशोक गर्ग, एएसआई अरविंद सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष, प्रिंस गर्ग, आरक्षक शहंशाह, सिद्धार्थ, प्रशांत यादव, प्रहलाद सिंह और साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News