उत्साहपूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस
सीएम राईज विद्यालय ककरहटी में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस पर समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य व कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभारी प्राचार्य प्रशांत यादव के सानिध्य में पदमश्री एस.आर. रंगनाथन के जन्म दिवस दिनांके 12 अगस्त को बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी की वंदना के साथ पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा एस.आर. रंगनाथन की जीवनी पर भाषण एवं संगीत के माध्यम से प्रकाश डाला तो वहीं मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि कैलाश त्रिपाठी ने कहा कि पुस्तक ही गुरु बनाती है जो आप सभी को ज्ञान से परिपूर्ण करते हैं। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रशांत यादव, रमाकांत मिश्रा आदि के द्वारा पुस्तकालय के महत्व को बताया गया। पुस्तकालय के जनक आर.एस. रंगनाथन जिन्होंने पुस्तकालय के महत्व को समझते हुए पुस्तकालय को नया आयाम दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक सुधीर मिश्रा, हरिनारायण पाण्डेय, अनुराग विश्वकर्मा व सगींत शिक्षक सुशील बागरी, सन्दीप मिश्रा, उमेश विश्वकर्मा सहित अन्य शिक्षकगणों के साथ-साथ विद्यालय के छात्र-छात्रायें भी कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक आर.एस. द्विवेदी ने किया।