पन्ना: आश्रय स्थल में रूके तीर्थ यात्रियों को नपा ने किया भोजन वितरित

  • बस का ट्रक से एक्सीडेण्ट हो जाने के बाद प्रशासन ने आश्रय स्थल में यात्रियों को रूकवाया
  • आश्रय स्थल में रूके तीर्थ यात्रियों को नपा ने किया भोजन वितरित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-15 08:42 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-छतरपुर मार्ग की मडला घाटी में गुजरात से आ रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस का ट्रक से एक्सीडेण्ट हो जाने के बाद प्रशासन द्वारा अस्पताल चौराहे में नगर पालिका द्वारा संचालित आश्रय स्थल में रूकवाये जाने की व्यवस्था की गई थी। जो इस घटना में यात्री घायल हुए थे उनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। आश्रय स्थल के प्रभारी के.के. तिवारी ने बतलाया किबस का ट्रक से एक्सीडेण्ट हो जाने के बाद प्रशासन ४० यात्रियों को यहां रखा गया है। ठण्ड को देखते हुए उनके लिए रजाई व गर्म कपडों की व्यवस्था की गई है और नगर पालिका द्वारा दोनों समय भोजन का भी वितरण किया जा रहा है। प्रभारी श्री तिवारी के साथ इस कार्य में नासिर, सिराज खान आदि सहयोग कर रहे हैं। 

यह भी पढ़े -राज्यपाल के कार्यक्रम में लगे पण्डाल को निकालते समय शराबी युवक ने मचाया उत्पात

Tags:    

Similar News