गुनौर में मुक्तिधाम के निर्माण के लिए नप अध्यक्ष ने रखी आधारशिला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-18 07:11 GMT

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। जिले के नवगठित नगर परिषद गुनौर में परिषद द्वारा लगातार नगर को विकसित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नगर के अंदर गलियों को सीसी रोड बनाकर जहां साफ-सुथरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं मुक्तिधाम को व्यवस्थित बनाया जा सके इसकी शुरूआत नगर परिषद द्वारा की जा रही है। आज नगर के वार्ड क्रमांक ०७ में ५१ लाख रूपए की लागत से बनने वाले मुक्तिधाम की आधारशिला नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलखान सिंह ने रखी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने भूमिपूजन किया। तत्पश्चात उन्होंने समय अवधि में मुक्तिधाम का निर्माण व गुणवत्तापूर्ण कार्य होने की बात कही। श्रीमती सिंह ने कहा कि नगर का विकास हो साफ-स्वच्छ रहे, लोगों को नगर परिषद की कार्यप्रपणाली से कोई समस्या न हो उनके छोटे-छोटे कार्य सुगमता के साथ हों यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम चंदन सपेरा, पार्षद कीर्ति प्रबल जैन, इंजीनियर देवेन्द्र सोनी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News