पन्ना: नगर पालिका परिषद ने आयोजित किया स्वच्छता जागरूकता अभियान
- नगर पालिका परिषद ने आयोजित किया स्वच्छता जागरूकता अभियान
- शहर के अस्पताल चौराहे में दुकानदारों एवं आमजन को स्त्रोत पृथक्कीकरण के बारे में समझाया गया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय व मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढपाले के निर्देशन में नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहर के अस्पताल चौराहे में दुकानदारों एवं आमजन को स्त्रोत पृथक्कीकरण के बारे में समझाया गया। सभी को बताया गया कि कचरे के चारों प्रकार गीला, सूखा, हानिकारक, अपशिष्ट एवं सेनेटरी अपशिष्ट को अलग-अलग संग्रहित कर कचरा संग्रहण वाहन में दें। सिंगल यूज प्लासिटक पूर्णत: प्रतिबंधित है इसका प्रयोग किये जाने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी। दुकानदारों से कहा गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की मांग करने वाले ग्राहकों को भी समझाईश दें। अस्पताल के समीप संचालित जीवन रेखा पैथलॉजी द्वारा शत-प्रतिशत हानिकारक अपशिष्ट को कचरा संग्रहण वाहन में दिया जाता है जिस हेतु उन्हें प्रशास्ति पत्र भी दिया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद से उपयंत्री एवं नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन अजीत सिंह धुर्वे, शुभम पारासर, रवि बाल्मीक, भरत बाल्मीक, संजू बाल्मीक, आनंद बाल्मीक, सलमान, आनंद, सुरेन्द्र सिंह, धीरज, साबिर, उदय, नपा के अन्य कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहे।