पन्ना: अजयगढ में आभार यात्रा में किया गया सांसद का तुलादान

  • खजुराहो लोकसभा से मिली ऐतिहासिक जीत के बाद
  • अजयगढ में आभार यात्रा में किया गया सांसद का तुलादान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-01 09:44 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। खजुराहो लोकसभा से मिली ऐतिहासिक जीत के बाद सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता अभिनंदन व मतदाता आभार यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें अजयगढ पहुंची आभार यात्रा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता हीरालाल गुप्ता उर्फ गुम्मी सेठ के निवास पर सांसद श्री शर्मा का स्वागत किया गया और सांसद श्री शर्मा का फलों से तुलादान किया गया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह का भी स्वागत किया गया। सांसद व विधायक ने चुनाव में मिली जीत पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े -खण्डहरनुमा मकान में छुपाकर रखा गया २१.५० लाख रूपए का गांजा जप्त, मामले में पकड़े गए तीन आरोपी, एक १७ वर्षीय नाबालिग बालिका

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र मिश्र, प्रदेशकार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम, विधानसभा संयोजक उमेश निगम, हनुमंत प्रताप सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष बबलू कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार खटीक, मंडल महामंत्री धनंजय मिश्रा व राजेंद्र खटीक, अवध तिवारी, वीरेंद्र जैन, पार्षद बबलू मिश्रा, नारायण दास रजक, मुन्ना सुनकर, ओमप्रकाश आदिवासी, कल्लू साहू, विशाल यादव, जगदीश पाठक, राजेंद्र तिवारी, जयराम पाठक, महादेव शिवहरे, शिबू रावत सरपंच रवि रावत, सुरेश यादव, कमलेश पाण्डेय, सज्जी आदिवासी, वीरेंद्र कबीरपंथी, धर्मेंद्र राजपूत, बृजेंद्र खटीक, शिवम राजपूत, कुलदीप गुप्ता, रामनरेश पटेल, धर्मेन्द्र गुप्ता, पुष्पेंद्र यादव, कैलाश यादव, अरुण खटीक, लोकेंद्र विश्वकर्मा, अमन जैन, सोम रैकवार, विजय साहू, कल्लू कुशवाहा, सतीश सिंह, सत्यम यादव आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़े -रवि प्रकाश खरे को सौंपा गया जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार, राज्य शासन से पदस्थापना होने तक बनें रहेंगे पद पर

Tags:    

Similar News