पन्ना: आया मानसून गरजने लगे बादल, टिप-टिप बरसा पानी, जून माह में अब तक औसत ५९ मिलीमीटर वर्षा दर्ज
- आया मानसून गरजने लगे बादल, टिप-टिप बरसा पानी
- जून माह में अब तक औसत ५९ मिलीमीटर वर्षा दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मई माह के साथ जून माह में पड़ी भीषण गर्मी के बीच अब जून माह की विदाई के साथ मानसून सक्रिय होता हुआ नजर आने लगा है। बीते दो दिन के दौरान जिले में हुई हल्की बारिश से जहां लोग को राहत महसूस हुई थी किन्तु इसके साथ निकली तेज धूप की तपिस ने मौसम को बैचेनी कर देने वाला बना दिया था परंतु आज २७ जून को दोपहर से मानसून की दस्तक लोगों को अच्छी बारिश होने की उम्मीद दिलाने वाली सामने आई। दोपहर करीब २ बजे के बाद से पन्ना शहर में हल्की बूंदाबंादी शुरू हुई और इसके साथ ही आसमान में बादल सक्रिय होते नजर आये धीरे-धीरे सक्रिय हो रहे बादल काली घटाओं में तब्दील हो गए और बादलों की गरज के साथ ही टिप-टिप बरसा पानी का जो दौर शुरू हुआ वह जारी है शाम होने के साथ आसमान में बिजली की गरजना के साथ ही आसमान में बादल के बीच बिजली लगातार आँखो से भी खेलती नजर आ रही है और बडी राहत देने वाली बारिश का दौर सिलसिला शुरू हो गया है।
जून माह में अब तक औसत ५९ मिलीमीटर वर्षा दर्ज
जून माह में जिले में १ जून से आज २७ जून की अवधि के दौरान कुल ५९ मिलीमीटर औसत बरसा रिकार्ड की गई है गत वर्ष इसी अवधि के दौरान जिले में ५१ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी जिले में जून माह में तहसीलवार वर्षामापी केन्द्रों में अब तक जो बारिश रिकार्ड हुई है उसमें तहसील पन्ना में ५३.७ मिलीमीटर, देवेन्द्रनगर ७.२ मिलीमीटर, गुनौर में ३०.८ मिलीमीटर,अमानगंज में ३९.२ मिलीमीटर, पवई में ४५ मिलीमीटर, सिमरिया में १००.७ मिलीमीटर, शाहनगर में ६९.७ मिलीमीटर, रैपुरा में ९४.१ मिलीमीटर अजयगढ में ९१.० मिलीमीटर बारिश शामिल है। पिछले २४ घंटे के दौरान दिनांक २६ जून को ८ बजे से २७ जून को सुबह ८ बजे के बीच जिले में कुल १३.३ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जिसमें तहसील पन्ना में ४०.१ मिलीमीटर, देवेन्द्रनगर ०.० मिलीमीटर,गुनौर में १२.२मिलीमीटर,अमानगंज में २.० मिलीमीटर, पवई में ८.० मिलीमीटर,सिमरिया में ४२.० मिलीमीटर,शाहनगर में ०.० मिलीमीटर,रैपुरा में १५.२ मिलीमीटर अजयगढ में ०.० मिलीमीटर बारिश शामिल है।