पन्ना: वैष्णव माता आईटीआई में मनीवाईज वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- वैष्णव माता प्रायवेट आईटीआई में
- मनीवाईज वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। वैष्णव माता प्रायवेट आईटीआई में मनीवाईज वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भोपाल से लीड बैंक प्रबंधक मयंक सेमवाल के सानिध्य में अपराजिता महिला संघ से उपेन्द्र सिंह ने आईटीआई के छात्रों को एवं जीएनएम की छात्राओं को एक नागरिक को अनिवार्य बैंक खाते को सुविधा मिलनी चाहिए इस हेतु बैंक खाता खुलवाना चाहिए। बैंक से आधार एवं मोबाइल लिंक होना चाहिए। मोबाइल, बैंक खाते से लिंक होने पर खाते में जमा होने व निकाली जाने वाली राशि का पता हितग्राही को एसएमएस के माध्यम लेनदेन का पता चलता रहता है। छोटी-छोटी बचत कैसे बैंक खाते में जा की जा सकती है लम्बे समय में चक्र बृद्धि ब्याज से राशि बढती है और बढी राशि जोडी जा सकती है। बजट बनाकर अपने खर्चो को कम किया जा सकता है। सभी व्यस्क व्यक्ति को अपना बीमा जरूर करना चाहिए। साइबर क्राइम अंर्तगत किसी अनजान व्यक्ति को अपना व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए।
अपना ओटीपी, आधार नंबर की जानकारी नहीं देना चाहिए। कई प्रकार के प्रलोभन, ईमेल, व्हाट्सएप, एसएमएस के माध्यम से किए जाते हैं उसे पर जानकारी चाहिए। ऐनीडिस्क मोबाइल ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि आपके मोबाइल या कंप्यूटर का कंट्रोल किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में दे देते जिससे सामने वाला व्यक्ति आपके साथ फ्रॉड कर सकता है आपकी गोपनीय सूचनाओं की जानकारी एकत्र कर गलत उपयोग कर सकता है। इससे बचने के लिए कभी भी यह ऐप इंस्टॉल नहीं करना चाहिए। एटीएम धारक अपना पिन किसी के साथ सांझा नहीं करें ताकि होने वाले फ्रॉड से बच सके। कार्यक्रम मे सीएफ एल सेंटर से केशव प्रताप सिंह, पंकज तिवारी, अनुराग पाण्डेय, ऋषि पाण्डेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, नर्सिंग विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना अहिरवार, सहायक प्राध्यापक, मनोज कुमार गौर, राजकुमार सेन,रजनीश गुप्ता, अतुल पाण्डेय, अरूण सिंह, बृजकिशेार त्रिपाठी, श्रृद्धा नायक, रिचा तिवारी, नेहा सेन, नितिका डिनायक, पंकज पाण्डेय, नर्सिंग प्राचार्य शिभा सिंह सोलंकी, साधना साहू, सावली डागौर, अमित पाण्डेय, श्री लोधी, मनोज जडिया, भूपेन्द्र चौबे सहित समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। अंत में आईटीआई प्रचार्य अमित पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।