लू लगने से बीमार हुए भगवान जगन्नाथ
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा नगर में निकलेगी। रविवार को विधि विधान से स्नान यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ और सर्वऔषधी पंचगव्य पंचपल्लव आदि से भगवान जगन्नाथ, बहिन सुभद्रा व बडे भाई बलदाऊ जी को स्नान कराया गया। तत्पश्चात लू लगने के कारण भगवान बीमार पड़ गए हैं। 15 दिनों तक भगवान बीमार रहेंगे 18 जून रविवार को भगवान को पथ प्रसाद लगाया जाएगा। दिनांक 19 जून सोमवार को भगवान की धूप कपूर की आरती होगी व 20 जून मंगलवार को शाम ०6 बजे से मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भगवान की रथ यात्रा निकलेगी जो मुख्य मार्गों से होते हुए नन्हीं पवई तलैया पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम होगा अगले दिन 21 जून बुधवार को रथ यात्रा मुख्य मार्ग से जनकपुर धाम बागरन टोला प्रस्थान करेगी। जहां रात्रि में भगवान का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा। इसके बाद 22 जून गुरुवार को रथयात्रा वापस मंदिर पहुंचेगी और दूर-दूर से आए हुए भक्तों को भंडारे में प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंदिर के पुजारी अनूप पाठक, अंशुल पाठक ने बताया कि रथयात्रा की समस्त तैयारियां की जा रही हैं जगन्नाथ धर्माथ समिति एवं नगर के सभी धर्म प्रेमियों का सहयोग मिल रहा है।