पन्ना: वन अपराध पर अंकुश लगाने अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक आयोजित

  • बढते हुए वन अपराधों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से
  • वन अपराध पर अंकुश लगाने अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-09 11:12 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बढते हुए वन अपराधों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर वनमण्डल पन्ना एवं वन मण्डल बांदा उत्तर प्रदेश के वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अंतर्राज्यीय समन्वयक बैठक का आयोजन ८ अप्रैल २०२४ को कांलिजर दुर्ग पर किया गया। जिसमें उत्तर वनमण्डल पन्ना से वनमण्डलाधिकारी गर्वित गंगवार, उपवनमण्डलाधिकारी विश्रामगंज दिनेश गौर, वन परिक्षेत्र अधिकारी धरमपुर मनोज सिंह बघेल, वन परिक्षेत्राधिकारी धरमपुर के समस्त परिक्षेत्र सहायक एवं बीटगार्ड, वन प्रभाग बांदा उत्तर प्रदेश से वन प्रभाग अधिकारी अरविन्द कुमार, वन परिक्षेत्र अधिकारी बांदा अमित कुमार श्रीवास एवं वन परिक्षेत्र बांदा के समस्त परिक्षेत्र एवं बीटगार्ड उपस्थित रहे। दोनों राज्यों के वनमण्डल की सीमा से वन अपराध कर आरोपी एक-दूसरे वनमण्डल में प्रवेश कर जाते हैं।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय यादव महासभा द्वारा मृत्यु भोज को बंद करने का लिया गया निर्णय

वनमण्डलों का आपसी समन्वयक न होने के कारण आरोपियों तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है और आरोपी इसका फायदा उठाते हैं। वन अपराध की सूचना मिलने पर दोनों वनमण्डल के अधिकारी-कर्मचारी मिलकर अपराधी को पकडवाने में त्वरित कार्यवाही कर सकें। वन अधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से गश्ती की रूपरेखा बनाई गई। प्रत्येक माह में दोनों वनमण्डल के अधिकारियों-कर्मचारियों की आपस में बैठक कर वन अपराध पर अंकुश लगाने हेतु वनमण्डलाधिकारी उत्तर वनमण्डल पन्ना गर्वित गंगवार ने अपने विचार रखे। 

यह भी पढ़े -रामनवमीं व ईद पर्व को लेकर थाना अजयगढ में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Tags:    

Similar News