विद्यालय की कक्षा में सांप के काटने से मासूम आदिवासी छात्रा की मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में ज्यादातर सरकारी स्कूलों के हालात बद से बत्तर स्थिति में है अध्ययन अध्यापन कार्य के अलावा स्कूलों की साफ-सफाई व्यवस्था के इंतजाम नहीं होने की वजह से बारिश के दिनों में ज्यादातर स्कूल के परिसर दलदल में तब्दील है साथ ही साथ झाड़-झंकड़ ओैर खरपतवार होने की वजह से जहरीले जीव-जंतुओ की स्कूल तक आवाजाही भी हो रही है। स्कूल चलो अभियान के बीच पन्ना जिले के पवई विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बनौली स्थित आदिवासी बस्ती की प्राथमिक पाठशाला में कक्षा तीसरी में पढऩे वाली ०८ साल की मासूम बच्ची कुमारी अनुष्का पिता कढोली आदिवासी की सांप काट लेने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है। घटना में लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ग्राम बनौली स्थित प्राथमिक शाला में दिनांक १९ जुलाई को कुमारी अनुष्का बच्चों के साथ पढ़ाई कर रही है प्रभारी प्रधान अध्यापक/ प्राथमिक शिक्षक रामस्वरूप विश्वकर्मा बच्चों को पढा रहे थे तभी वहां पहँुचे सर्प ने बच्ची को डस लिया।
सांप के काटने से बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर बच्चे घबड़ाकर वहां से बाहर निकल गए। सांप के काटने से बच्ची की हालत बिगडने लगी बच्ची के परिजनों को अस्पताल में पहुंचाने के लिए एम्बूलेन्स को सूचना दी गई परंतु करीब ढाई बजे एम्बूलेन्स नहीं पहुंची तब परिजनों द्वारा निजी वाहन से पवई अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिले में सरकारी स्कूलों में की स्थिति सामने आई है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव है जिस कारण जहरीले जीव-जंतुओ का खतरा हमेशा बना रहता है।
आदिवासी बच्ची सांप काटने से मौत के घटनाक्रम के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधान अध्यापक रामस्वरूप विश्वकर्मा प्राथमिक शिक्षक घटना के संबध में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनौली के प्राचार्य से घटना के संबध की सूचना प्राप्त होने के बाद निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया गया है। प्रभारी प्रधान अध्यापक का निलंबन विद्यालय की साफ-सफाई नहीं होने एवं पदीय दायित्वों का निर्वाहन नहीं किये जाने के आरोप पर की गई है। निलंबित शिक्षक का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पवई नियत किया गया है।