मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर अमल शुरू, परिषद ने विशेष बैठक बुलाकर किये प्रस्ताव पारित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना में आयोजित गौरव दिवस के कार्यक्रम में मई के माह में शामिल होने के लिए आए थे और उनके द्वारा प्राचीन धर्म सागर तालाब पर महाराज छत्रसाल की प्रतिमा लगाए जाने, श्री जुगल किशोर लोक बनाए जाने व जुगल किशोर स्टेडियम तलैया फील्ड पर इंडोर स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की गई थी जिस पर अमल होना शुरू हो चुका है। आज नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय की अध्यक्षता में परिषद का विशेष सम्मिलन आहूत किया गया। जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले ने परिषद के समक्ष 6 सूत्रीय एजेंडा रखा।
उनके द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री की घोषणा पर शासन के द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। डीपीआर बनाने के लिए प्रस्ताव रखा जा रहा है जिसे उपस्थित पार्षदगणों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जो बाजार बैठकी बंद कर दी है उसके संबंध में भी 500 रुपये छमाही वह 1000 रुपये वार्षिक पंजीयन की शुल्क रखी गई। इस प्रस्ताव पर भी सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। आज की बैठक में पन्ना नगर के अंतर्गत टेंपल बॉक्स बनाए जाने व मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण की योजना बनाए जाने के संबंध में भी विचार किया गया जिसके संबंध में रखे गए प्रस्ताव को परिषद के द्वारा पारित कर दिया गया। आयोजित बैठक में नगर पालिका परिषद में विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदगण मौजूद रहे।