ग्रैंडियर आफ बुंदेली अंग्रेजी ग्रंथ का हुआ लोकार्पण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-18 07:03 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नूतन साहित्य समिति पन्ना के तत्वाधान में डॉ. शिवकुमार तिवारी द्वारा लिखित ग्रैंडियर बुंदेली हेरिटेज ए स्टडी आफ मेडिवल टेंपल्स ऑफ पन्ना बुंदेलखंड की लोक संस्कृति पर लिखे अंग्रेजी ग्रंथ का लोकार्पण समारोह श्री साईं मंदिर परिसर में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाकौशल प्रांत से पधारे लेखक डॉ. शिवकुमार तिवारी रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्न विनाशक भगवान श्री गणेश जी व मां सरस्वती वंदना से किया गया। सरस्वती वंदना नगर के कलाकार अरुण दीक्षित के साथ उनके पुत्र विशाल दीक्षित ने गायन किया। नूतन साहित्य समिति के अध्यक्ष पंडित उमादेव उपाध्याय ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार तिवारी का शाल, श्रीफल व माल्यापर्ण कर सम्मान किया गया।

तत्पश्चात समिति के सचिव सीताराम कुशवाहा, अनुराग तथा कवि कुल समिति के अध्यक्ष गोविंद यदुवंशी तथा हेमलता विजयचंद्र चंसोरिया शिक्षा समिति रक्सेहा जिला पन्ना ने भी साल व श्रीफल द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान किया। समाजसेवी चक्रेश जैन, नरेंद्र गुप्ता तथा ओम प्रकाश गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि जबलपुर से पधारे योगेश दुबे, गिरीश अग्निहोत्री को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय का सम्मान हेमलता बिजय चंसोरिया शिक्षा समिति रक्सेहा के संस्थापक विजय चंसोरिया एवं हेमलता चंसोरिया के द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष पंडित उमा देव उपाध्याय ने मुख्य अतिथि शिवकुमार तिवारी का परिचय देते हुए कहा कि डॉ. तिवारी मध्य प्रदेश के एकमात्र ऐसे भूगोल वेत्ता है जिन्हें मध्य प्रदेश शासन के अकादमिक लेखन एवं साहित्य सृजन के लिए राज्य के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ. वीरेंद्र दीक्षित ने कहा इस ग्रंथ के द्वारा विश्व पटल पर पन्ना के मंदिरों का प्रचार-प्रसार होगा। विदेशी इससे बुंदेलखंड पन्ना की संस्कृति से परिचित होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड एक ऐसी धरती है जहां पर साहित्यकारों लेखकों और कवियों की कोई कमी नहीं है।

बुंदेलखंड की धरती एक आत्मीयता की धरती है यहां पर सम्मान देना यहां की संस्कृति है धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ यह पवित्र नगरी भी है। यहां के मंदिर कोई तीर्थ स्थान से कम नहीं। कार्यक्रम की अध्यक्ष व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने कहा कि इतने अच्छे अंग्रेजी ग्रंथ का लोकार्पण पन्ना की धरती से हो इससे बड़ा सौभाग्य इस नगर की जनता के लिए कुछ नहीं हो सकता। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि ऐसे ग्रंथों का अध्ययन करने के बाद उसको सहेज कर रखना हम सब की जवाबदारी है। कार्यक्रम का सफल आयोजन और उसकी व्यवस्थाओंं की जिम्मेदारी का निर्वाहन नूतन साहित्य समिति के सचिव सीताराम कुशवाहा द्वारा किया गया। जिसकी कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में छतरपुर से पधारे डॉ. अशोक मिश्रा, श्वेता मिश्रा की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। नगर के साहित्यकार कवि अश्विनी चतुर्वेदी, सुशील वैभव खरे, सुदीप श्रीवास्तव, संतोष मौर्य, मंजुला जैन, मिनाली, सोनाली, आभा, अमर, मुक्ति शर्मा, शांति शर्मा, संगीता उपाध्याय, ज्योति, अरविंद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि लक्ष्मी नारायण चिरोलिया द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ साहित्यकार गोविंद यदुवंशी द्वारा किया गया। 

Tags:    

Similar News