शासकीय उ.मा. विद्यालय सिमरिया में मनाया गया प्रवेश उत्सव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-18 06:48 GMT

सिमरिया नि.प्र.। कस्बे के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज दिनांक १७ जुलाई को स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पुष्पराज सिंह व अध्यक्षता संकुल प्राचार्य मानवेन्द्र सिंह बुंदेला ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवल व माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विद्यालय में नवीन प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर व फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें पुस्तकें वितरित की गई। विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को निशुल्क साइकिल का वितरण भी किया गया। विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के समक्ष अपने विचार रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के छात्र-छात्राओंं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए राशि प्रदान की जाती है। सभी छात्र-छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें तथा अपना, माता-पिता व अपने विद्यालय का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर संकुल प्राचार्य मानवेंद्र सिंह बुंदेला ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग नियमित रूप से विद्यालय आइए तथा मन लगाकर अध्ययन कार्य करें। पूर्व सरपंच पुष्पराज सिंह ने विद्यालय के अपने अनुभवों को छात्र-छात्राओं के समक्ष साझा किया। इस कार्यक्रम में श्रीमती अजय सिंह बुंदेला, हेतराम पटेल, उमाकांत खरे, विनोद कुमार यादव, दिनेश कुमार पटेल, दिनेश कुमार कोरी, अतिथि शिक्षक देशराज नामदेव, लोकेंद्र खरे, रामनरेश पटेल, सुरेंद्र पटेल, देवेंद्र पटेल, धीरेंद्र खरे, इंद्रकुमार सेन, श्रीमती स्वाति पौराणिक, श्रीमती मणि पटेल, श्रीमती सरिता अग्रवाल, श्रीमती सुनैना अहिरवार, आकाश राज, राम खिलावन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार व्यक्त प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। 

Tags:    

Similar News