पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व के उडनदस्ता दल ने जब्त की अवैध सागौन की लकडी

  • क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व श्रीमती अंजना सुचिता
  • पन्ना टाइगर रिजर्व के उडनदस्ता दल ने जप्त की अवैध सागौन की लकडी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-26 07:52 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व श्रीमती अंजना सुचिता तिर्की के निर्देशन में पार्क के उडनदस्ता दल द्वारा दिनांक २४ जून को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पन्ना बफर से लगे ग्राम भापतपुर कुर्मियान में नोने लाल विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, मैयादीन विश्वकर्मा के घर में सर्चिंग के दौरान अवैध तरीके से फर्नीचर बनाया जाना पाया गया। जिसमें सर्चिँग के दौरान गीली सागौन की लकडी चिरान १.५० घन मीटर एवं हांथ आरा तथा फनी्रचर बनाने के विभिन्न औजार भारी मात्रा में जप्त किये गये, जिसका बाजार मूल्य लगभग १ लाख २० हजार रूपए है। इस सर्चिंग कार्यवाही में सहायक संचालक मडला, परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना बफर, अमानगंज बफर, गहरीघाट एवं पार्क सुरक्षा अधिकारी सहित उडनदस्ता दल एवं अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा। 

यह भी पढ़े -वैष्णव माता आईटीआई में मनीवाईज वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Tags:    

Similar News