पन्ना: कटनी और निवाडी जिले के जन शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

  • निपुण भारत अभियान अंतर्गत कक्षा १ से ३ तक के बच्चों के लिए
  • कटनी और निवाडी जिले के जन शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-25 10:14 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना।निपुण भारत अभियान अंतर्गत कक्षा १ से ३ तक के बच्चों के लिए एलएफएन पाठयक्रम पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आज सोमवार से जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना में प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण में कटनी और निवाडी जिले के समस्त पुरूष जन शिक्षक तथा पन्ना जिले की महिला सीएसी जन शिक्षक सहभागी है। डाईट पन्ना के प्राचार्य रवि प्रकाश खरे ने बताया कि प्रशिक्षण में निपुण भारत अभियान अंतर्गत निपुण प्रोपेशन तथा राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिदिन सत्रो में एफएलएन से संबंधित विषयों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। डाईट प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल ११५ जन शिक्षको सीएसी का लक्ष्य निर्धारित था जिसमें कुल १०८ सीएसी प्रशिक्षण में उपस्थित हुए है इन १०८ सीएसी में कटनी तथा निवाडी जिले के कुल १०४ सीएसी तथा पन्ना जिले की चार महिला जन शिक्षक है। डाईट पन्ना में आज औपचारिक रूप से पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शिविर के आरंभ के अवसर पर डाईट पन्ना के प्राचार्य रवि प्रकाश खरे तथा जन जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के जिला परियोजन समन्वयक अजय गुप्ता उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े -कोठी में हो रहे अवैध उत्खनन पर नहीं हुई कार्यवाही, प्रतिदिन निकल रहे सैकडों वाहन, वन चौकी पर दर्ज होती है इंट्री

Tags:    

Similar News