स्नातक संकाय में शुरू होगा पाचवें चरण का सीएलसी रांउड

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-09 06:01 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वैष्णव माता विधि महाविद्यालय के प्राचार्य अविनाश पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्नातक संकाय बीए, बीएससी, बीकॉम तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रम एलएलबी में प्रवेश हेतु सीएलसी रांउड का पंचम चरण जारी किया गया है जिसमें स्नातक संकाय हेतु दिनांक १२ अगस्त से १८ अगस्त तक सीएलसी रजिस्ट्रेशन में प्रवेश की तिथि व व्यवसायिक पाठ्यक्रम एलएलबी में रजिस्ट्रेशन हेतु दिनांक १३ अगस्त से १७ अगस्त २०२३ तक सीएलसी रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही की जायेगी। प्राचार्य श्री पाण्डेय ने ऐसे सभी छात्र-छात्रायें जो अभी तक स्नातक अथवा स्नातकोत्तर संकायों में प्रवेश से वंचित रह गये हैं वह इस अवसर का लाभ उठावें और शीघ्र-अतिशीघ्र सीएलसी रांउड में अपना रजिस्ट्रेशन करावें। आईटीआई में प्रवेश के लिए ओपन कन्वर्जन राउण्ड

वैष्णव माता आईटीआई के प्रभारी प्राचार्य अमित पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई में प्रवेश के लिए ओपन कन्वर्जन राउण्ड के आवेदन हेतु पोर्टल आगामी 14 अगस्त तक खोला गया है। इसके अंतर्गत म.प्र. राज्य एवं बाहर के आवेदकों द्वारा प्रवेश पोर्टल पर आवेदन के लिए नवीन रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार, इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करना तथा इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार करना शामिल है। श्री पाण्डेय ने बताया कि आवेदकों की मेरिट सूची 22 अगस्त को पोर्टल पर जारी की जाएगी। चयनित आवेदक 23 से 25 अगस्त तक संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन सेंटर या निकटतम आईटीआई में संपर्क किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News