रेत से भरे ट्रैक्टर की चहलकदमी से हादसे की आशंका
डिजिटल डेस्क, पन्ना। इन दिनों शहर के मुख्य मार्गों एवं गलियों में सुबह से रेत से भरे ट्रैक्टर तेजी के साथ दौड़ रहे हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। सुबह के वक्त केंद्रीय विद्यालय व लिस्यु आनंद विद्यालय सहित स्कूलों में अध्ययनरत बच्चे साईकिलों एवं दोपहिया तथा ऑटो आदि से जाते हैं तेज रफ्तार दौड़ रहे ट्रैक्टरों जिनको नाबालिक भी चलाते हैं उससे अभिभावकों की चिंताएं सामने आई हैं। अभिभावकों का कहना है की इनकी रफ्तार और सडक़ों के किनारे खड़े हो जाने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक अभिभावक जो अपने बच्चे को लेकर केंद्रीय विद्यालय जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर तेजी के साथ क्रॉसिंग करते हुए निकला जिसके कारण उनका दो पहिया वाहन अनियंत्रित हो गया ऐसी स्थिति को देखते हुए पुलिस विभाग और यातायात विभाग को इस संबंध में कार्यवाही करना चाहिए जिससे कोई भी घटना शहर में ना घट सके।