पन्ना: दुघर्टना में पिता-पुत्र की मौत, आरोपी कार चालक के विरूद्ध मामला दर्ज

  • दुघर्टना में पिता-पुत्र की मौत
  • आरोपी कार चालक के विरूद्ध मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-12 09:13 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खमतरा निवासी संतोष विश्वकर्मा तथा उसके लडक़े की सडक़ दुघर्टना में मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा कार क्रमांक एमपी-२१-टीए-०६४२ के चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३०४ए तथा मोटर व्हीकल एक्ट के १८४ के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी के अनुसार मृतक संतोष विश्वकर्मा कटनी में फर्नीचर बनाने का काम करता था और वह अपने छोटे लडक़े सत्यम विश्वकर्मा के साथ रोजना कटनी काम के लिए जाता था दिनांक ४ अप्रैल को रात्रि में ८ बजे संतोष विश्वकर्मा अपनी मोटर साइकिल से अपने पुत्र के साथ वापिस गांव लौट रहा था।

यह भी पढ़े -स्कूल के पास ताश खेलने के सवाल पर मारपीट

मोटर साइकिल पुरैना मोड और सुगरहा के बीच रोड पर पहुंची उसी समय एक सफेद रंग की बुलेरो के चालक ने लापरवाही पूर्वक बुलेरो चला कर संतोष विश्वकर्मा की मोटर साइकिल को सामने से टक्कर मार दी जिससे संतोष विश्वकर्मा व उसका पुत्र सत्यम विश्वकर्मा दोनों मोटर साइकिल सहित गिर गये। गिरने से संतोष विश्वकर्मा के सिर में पहने हुए हेलमेट टूट कर धस गई थी जिससे संतोष विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद घायल सत्यम को १०८ वाहन से उपचार के लिए शाहनगर अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद घायल सत्यम की हालत को देखते हुए उसे कटनी रेफर कर दिया गया कटनी जिला अस्पताल में अगले दिनांक ५ अप्रैल को उपचार के दौरान पुत्र सत्यम रैकवार की भी मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़े -सामुदायिक भोज, लंगर या दावत में शामिल होने पर उम्मीदवार के व्यय लेखा में शामिल होगा पूरा खर्च

Tags:    

Similar News