पन्ना: सेवानिवृत्ति पर जपं पन्ना के सहायक यंत्री को दी गई भावभीनी विदाई
- जपं पन्ना में पदस्थ सहायक यंत्री आर.आर. शर्मा
- सेवानिवृत्ति पर जपं पन्ना के सहायक यंत्री को दी गई भावभीनी विदाई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जपं पन्ना में पदस्थ सहायक यंत्री आर.आर. शर्मा अपनी शासकीय सेवा की आयु पूर्ण कर अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। सहायक यंत्री श्री शर्मा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर जनपद पंचायत पन्ना द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानपूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, जपं पन्ना के सीईओ आनंद शुक्ला, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंात्रिकी सेवा बी.एस. यादव, पीओ मनरेगा संजय सिंह परिहार, एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा नीरज चौधरी, बी.बी. कोरी, प्रभारी सीईओ शाहनगर रोहित मालवीय, एपीओ मनरेगा भगवत पटेल, खण्ड पंचायत अधिकारी जपं पन्ना घनश्याम शर्मा सहित जनपद पंचायत पन्ना के उपयंत्रीगण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग एवं जनपद पंचायत पन्ना का स्टॉफ, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक तथा जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित थे।
आयोजित विदाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी के द्वारा सहायक यंत्री श्री शर्मा की पन्ना जिले में पदस्थापना के दौरान पांच सालों के दौरान किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा कहा कि जनपद क्षेत्र में उनकी पदस्थापना के दौरान अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य की उपलब्धियां ग्रामीण क्षेत्रों को प्राप्त हुई। उन्हें हमेशा हम सभी लोग उनके अच्छे व्यवहार और मिलनसार स्वाभाव के लिए याद करेंगे। जपं के सीईओ आनंद शुक्ला ने कहा कि श्री शर्मा के साथ कार्य करने का उनका अनुभव अच्छा रहा है। कभी भी कोई परेशानी या समस्या हुई तो एक टीम भावना के साथ हर कार्य में उन्होंने सहयोग प्राप्त किया। श्री शुक्ला ने कहा कि शासकीय सेवा में सेवानिवृत्ति सेवा का अनिवार्य हिस्सा है। सेवानिवृत्ति के पश्चात श्री शर्मा अपने परिवार सहित सुखद जीवन व्यतीत करें ऐसी हम सभी की शुभकामनायें हैं। आयोजित कार्यक्रम के दौरान जपं परिवार उपयंत्रियों, पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों तथा उपस्थित सरपंचों द्वारा श्री शर्मा का आत्मीय स्वागत कर सम्मानित किया गया और भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम का संचालन उपयंत्री रवि त्रिपाठी ने किया।