ग्यारह दिवसीय स्नेह यात्रा का रैपुरा से हुआ शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। सामाजिक समरसता, प्रेरक मार्गदर्शन सकारात्मक और सार्थक वातावरण के निर्माण एवं समाज के समस्त वर्गाे में भेदभाव दूर करने के उद्देश्य से दिनांक १६ अगस्त २६ अगस्त तक देश के सभी जिलो में स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पन्ना जिले में उड़ीसा के प्रसिद्ध संत शाश्वतानंद सरस्वती जो आर्शीविद्या, गुरूकुलम में वेद वेदान्त उपनिषद की शिक्षा देते है उनके नेतृत्व में १६ अगस्त को जिले के शाहनगर विकासखण्ड रैपुरा ग्राम से प्रारंभ हो चुकी है। यात्रा शाहनगर, पवई, गुनौर पन्ना होते हुए दिनांक २६ अगस्त २०२३ को अजयगढ विकासखण्ड पहँुचकर संपन्न होगी। यात्रा प्रतिदिन दो खण्डों में प्रात: ०९ बजे से ०२ बजे तक एवं अपरान्ह ०४ बजे से ०९ बजे तक संपन्न की जा रही है। दिनांक १६ अगस्त २०२३ को शाहनगर के विकासखण्ड रैपुरा में स्नेह यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि संत शाश्वतानंद सरस्वती जी महाराज के मुख्य आतिथ्य एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर श्रुति अग्रवाल, सीईओ जनपद शाहनगर प्रदीप सिंह, थाना प्रभारी रैपुरा सुधीर बेगी, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय, विकाखण्ड समन्वयक की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में लोगो से भेदभाव खत्म करने समरसता बढ़ाने एक थाल, एक ख्याल के रूप में जुडने पर बल दिया गया। प्रथम खण्ड में यात्रा रैपुरा से प्रात:०9 बजे से शुरू होकर ग्राम ताखौरी, मनकौरा, हरदुआ सारसबाहु मलघन होते हुए ग्राम बोरी में दोपहर सहभोज कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रथम खण्ड के उक्त ग्रामों में लगभग 1200 लोगों की सहभागिता रही एवं ग्राम बोरी में दोपहर सहभोज में लगभग 200 लोग उपस्थित रहे। द्वितीय खण्ड 2 में यात्रा लमतरा, रामपुर खजुरी, सुडौर होते हुए विकासखण्ड मुख्यालय शाहनगर में रात्रि भोज एवं रात्रि विश्राम हुआ। द्वितीय खण्डब में उक्तर यात्रा में लगभग 490 लोगों ने सहभागिता की एवं रात्रि भोज में लगभग 100 लोग सम्मिलित रहे। महत्व्पूर्ण व्यक्तियों में श्री गणेश रजक, रजनीश, रमेश प्रसाद द्विवेदी, अशोक उपाध्याण एवं संगठन से गायत्री परिवार, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।