एक सीएफएल व एक पंखा का उपयोग करने वाले उपभोक्ता का बिजली बिल १९२८३ रूपए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-21 09:43 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। एक कमरे में एक सीएफएल व एक पंखे का उपयोग करने वाले बिजली उपभोक्ता का जून माह का बिजली बिल १९२८३ रूपए आया है। बिल का मैसेज मोबाईल में आने के बाद से महिला उपभोक्ता के होश उड गए। मामला शहर के वार्ड क्रमांक १५ बल्देव वार्ड का है। महिला अपने पति के शासकीय सेवा में रहते हुए उनका निधन हो जाने के बाद परिवारिक पेंशन जो मिल रही है उससे अपने परिवार का गुजर-बसर कर रही है। उपभोक्ता का एक कमरा है जिसमें एक लाईट व एक पंखा का उपयोग किया जा रहा है। वह भी अभी मई के माह में १५ दिनों के लिए अपने छोटे पुत्र के पास रहने के लिए चली गई थी। इस कारण से बिजली का भी उपयोग नहीं हुआ लेकिन उसके बाद भी इतने भारी-भरकम बिजली बिल थमाया गया है। जिससे स्वाभाविक तौर पर उनका परेशान होना लाजिमी हैं।

ऐसा नहीं है कि यह पहला मामला है ऐसे कई प्रकरण सामने आते हैं यदि पेंशन भोगी जिनको २० हजार रूपए ही पेंशन मिल रही है और वह १९२८३ बिजली का बिली भुगतान करेगीं तो परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा। यह अंत्यंत ही चिंताजनक है जिस उपभोक्ता का बिल इतनी अधिक राशि का आया है उनके बिल में सेंशन लोड भी काफी कम है और घर में न फ्रिज है और न ही कोई ऐसे विद्युत उपकरण हैं कि बिजली की खपत हो। कहीं न कहीं मीटर में खराबी के चलते इस प्रकार का बिल आया है। विद्युत विभाग को चाहिए इसकी तत्काल जांच करवाकर बिजली का बिल सुधार करवाकर उपभोक्ता को वास्तविक खपत के अनुसार बिल दिया जाये।

इनका कहना है

बिल भेजिए उसको दिखवा लेता हूं, मीटर की जांच कराई जायेगी।

प्रशांत वैद्य

कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग पन्ना  

Tags:    

Similar News