ई-रिक्शा ने मारी युवक को ठोकर, हालत गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-19 06:03 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर में लगभग 75 प्रतिशत ई-रिक्शा चालकों द्वारा अपने ऑटो में रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज नहीं कराए गए हैं। बेलगाम होकर शहर में ई-रिक्शा दौडा रहे चालकों के कारण आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं। ऐसा ही घटना गत दिनांक 17 अगस्त 2023 को शाम लगभग 7:30 बजे घटित हुआ है। पन्ना शहर के उदय कुमार साहू पिता राजेश कुमार साहू उम्र 20 वर्ष निवासी बेनीसागर मोहल्ला प्रतिदिन की तरह मंदिर से दर्शन करके घर वापिस जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक जिला अस्पताल मार्ग से बस स्टैंड की ओर आ रहा था जिसने सामने से युवक उदय कुमार साहू को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगने से युवक उदय कुमार साहू सिर के बल जमीन पर गिर गया। युवक के सिर पर लगभग एक दर्जन से अधिक टांके आना बताया गया है।

घटना करने वाला ई-रिक्शा चालक इतना लापरवाह है और अमानवीय था कि घटना कारित करने के बाद वह मौके पर रूका नहीं। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल हुए युवक उदय कुमार साहू को तत्काल ही जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया। जहां पर युवक का उपचार जारी है और अब स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है। घटना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने प्राथमिक सूचना दर्ज करके घटना से संबंधित जांच कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन थाना कोतवाली पुलिस को भेजा जा रहा है। घायल हुए युवक उदय कुमार साहू के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पन्ना शहर में जो ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के चल रहे हैं उन पर सख्त कार्यवाही की जाए और सभी वाहनों में रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य रूप से लिखा जाए। जिससे इनके द्वारा कोई घटना कारित की जाती है तो शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे और इनके रजिस्ट्रेशन नंबरों से इनको पहचाना जाना सके। 

Tags:    

Similar News