पन्ना: पानी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों की बीच विवाद, मामला दर्ज

  • अमानगंज थाना के महेबा चौकी अंतर्गत बमुरहा ग्राम
  • पानी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों की बीच विवाद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-14 07:19 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना के महेबा चौकी अंतर्गत बमुरहा ग्राम पानी को लेकर एक परिवार के दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट होने का मामला सामने आया है। एक पक्ष की ओर से ग्राम बमुरहा निवासी महिला कौशल्या बाई पति स्वर्गीय रामप्रकाश पटेल उम्र ४० वर्ष के द्वारा अपनी देवरानी संगीता तथा देवर मोहनलाल के विरूद्ध थाने में गालियां देने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फरियादिया महिला ने बताया कि दिनांक १२ जून को दिन में २ बजे देवरानी संगीता ससुर के बोर से पानी भर रही थी तो मेरा लडका भागीरथ उससे बोला कि चाची पानी भर गया है तो सटक निकाल ले रहा हंॅू और वह सटक उठाने लगा तो देवरानी संगीता विवाद करने लगी जिस पर वह समझाने पहुंची तो वह उसे गालियां देेने लगी और लिपट गई और हांथ-घूसों से मारपीट की। मझली देवरानी तारा बचाने आई तो संगीता के पति मोहनलाल ने हांथ में लिए डण्डे को तारा के सिर में मारा जिससे खून निकलने लगा फिर एक डण्डा देवर मोहनलाल ने उसे मारा जो पैर में लगा। चिल्लाने पर परिवार के अन्य लोगो ने बीच-बचाव किया तब दोनो गालियां देते हुए कह रहे थे कि आज तो बच गए किसी दिन जान से खत्म कर देगें।

यह भी पढ़े -शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का हुआ समापन

वहीं दूसरे पक्ष की ओर से संगीता पति मोहनलाल पटेल उम्र ३० वर्ष ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि १२ जून को दोपहर २ बजे अपने ससुर के बोर से पानी भर रही थी तभी जेठ लडका भागीरथ आया और उससे सटक छुडा ली तथा गालियां देने लगा। मेरे द्वारा गालियां देने से मना किया तो भागीरथ ने लात-घूसो से मारपीट की फिर भागीरथ की माँ कौशल्या बाई ने मारपीट की एवं मेरे पति मोहनलाल बीच-बचाव करने आए तो उसे पुष्पेन्द्र पटेल ने उनकी लात-घूसों से मारपीट की। हल्ला सुनकर परिवार के लोगो ने बीच-बचाव किया। पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष रिपोर्ट पर भी आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 

यह भी पढ़े -कोतवाली पुलिस ने पन्ना नगर में दो स्थानो में पकडे सात जुआरी, २ हजार ५०५ रूपए नगदी एवं ताश के पत्ते पुलिस ने किए जप्त

Tags:    

Similar News