पन्ना: सहायक यंत्र एवं कृत्रिम अंगों के लिए दिव्यांगों को किया गया चिन्हित

  • सहायक यंत्र एवं कृत्रिम अंगों के लिए दिव्यांगों को किया गया चिन्हित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-25 11:53 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में अजयगढ़ जनपद पंचायत प्रांगण में मेडिकल बोर्ड और एलेम्को कंपनी का संयुक्त शिविर संपन्न हुआ। जिसमें सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों के लिए दिव्यांगों को चिन्हित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में दिव्यांग शिविर में पहुंचे थे जिनमें से 28 दिव्यांगों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों के लिए चिन्हित किया गया है। बताया गया है कि शीघ्र ही यह सभी उपकरण एवं कृत्रिम अंग मंगवाकर अजयगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय प्रांगण में शिविर लगाकर वितरित किए जाएंगे। 

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत हिनौता में टाईगर तथा बंदरों से परेशान ग्रामवासी, क्षेत्र संचालक को सौंपा ज्ञापन

Tags:    

Similar News