चैत्र नवरात्र: पन्ना के बड़ी देविन मंदिर में जल चढाने पहुंच रहे भक्तगण

  • 9 अप्रैल से शूरु हुए चैत्र नवरात्रि
  • पन्ना के बडी देविन मंदिर में जल चढाने पहुंच रहे भक्तगण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-10 07:54 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन आज मंगलवार को नगर के देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को भक्ति भाव में सराबोर देखा जा रहा है। हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, युवा और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कोसों दूर देवी मां के मंदिरों में पैदल और नंगे पांव हाथों में जल पात्र लेकर दर्शन और पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। वैसे तो पन्ना नगर में दर्जन भर से अधिक देवी मां के मंदिर हैं पर सबसे ज्यादा भीड़ नगर के सबसे प्राचीन मंदिर पद्मावती शक्तिपीठ में देखी जाती है। बताया गया है कि नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है। इसी प्रकार ०9 दिनों तक देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। लोग अलग-अलग तरीके से उपासना और पूजन करते हैं। कुछ लोग जवारे भी स्थापित करते हैं नवरात्रि के पावन त्यौहार के लिए नगर पालिका द्वारा विशेष सफाई व्यवस्था की गई है और सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह एवं मंदिरों के पास पुलिस बल तैनात है। सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है।

यह भी पढ़े -अजयगढ के रामलीला मैदान में लगाई गई श्रीरामलला की झांकी,नवाह परायण एवं पूजन प्रारम्भ

सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है माँ कलेही

 पन्ना जिले के पवई नगर से एक किलोमीटर दूर पतने नदीं के किनारे विराजमान मां कलेही सभी की आस्था का केंद्र है। चैत्र नवरात्रि हो या फिर शारदेय नवरात्रि पर हजारों की संख्या में भक्तगण मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पूरे नौं दिन मन्दिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा। पंचमी एवं अष्टमी को विशाल महाआरती होती है साथ ही 15 दिवसीय मेला भी लगता है। नवमी व दसवीं को अस्सी ग्रामों से जवारे भी आते है और पतने नदी में विसर्जित किये जाते हैं। 

यह भी पढ़े -सोमवती अमावस्या पर श्रृद्धालुओं के लिए लगवाया वॉटर कूलर

Tags:    

Similar News