पन्ना: प्राईवेट क्लीनिक बनाकर प्रैक्टिस कर रहे शासकीय चिकित्सकों पर कार्यवाही की मांग

  • प्राईवेट क्लीनिक बनाकर प्रैक्टिस कर रहे शासकीय चिकित्सकों पर कार्यवाही की मांग
  • सिविल सोसायटी ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ को की शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-15 12:15 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय के सामने व आसपास प्राइवेट क्लीनिक का संचालन कर अवैध वसूली व गरीब मरीजों का इलाज नहीं करने जैसी शिकायतें सिविल सोसायटी पन्ना की ओर से कलेक्टर पन्ना एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को की गई है। आकाश जाटव द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टरों द्वारा अस्पताल परिसर के सामने नियम विरुद्ध क्लीनिक खोलकर प्राइवेट प्रैक्टिस कर अवैध वसूली का गोरखधंधा चलाया जा रहा है। जिसमें मरीज को शासकीय अस्पताल में न देखकर प्राइवेट में दिखाने के लिए मजबूर किया जाता है। डॉक्टरों द्वारा अवैध वसूली का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। चाहे मरीज आयुष्मान कार्डधारी हो या सामान्य वर्ग का सबसे एक सी वसूली की जा रही है।

यह भी पढ़े -गांव आने-जाने के लिए नहीं रास्ता, लोग परेशान, पन्ना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडार के कोतवालीपुर व कर्रीपुरा का मामला

शासकीय नियमों के तहत शासकीय डॉक्टरों द्वारा सिर्फ अपने निवास पर ही मरीज को परामर्श दिया जा सकता है। प्राईवेट क्लीनिक अन्य स्थान पर खोलना मना है। बावजूद इसके शासकीय डॉक्टर मरीजो की मजबूरी का फायदा उठाकर अपनी जेब भर रहे हैं। ज्यादातर यह डॉक्टर शासकीय अस्पताल में सेवाएं कम अपनी क्लीनिक में सेवाएं ज्यादा दे रहे हैं। सरकारी डॉक्टर अपने आवास पर ही प्रैक्टिस कर सकता है। यदि इस व्यवस्था का उल्लंघन करता है तो वह मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 16 के उपनियम (४) के उल्लंघन का दोषी माना जाएगा और मध्य प्रदेश सेवा नियम 1966 के तहत दंडनीय होगा। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों से ऐसे शासकीय डॉक्टरों की प्राइवेट क्लीनिक बंद करवाकर कार्यवाही की मांग की गई है। 

यह भी पढ़े -पाकिस्तानी नंबरों से आ रहे फ्राड व्हाट्सएप कॉल मैसेज, पुलिस ने जारी की एडवाईजरी, धोखाधडी देने से बचें पुलिस को तत्काल सूचित करें

Tags:    

Similar News