पन्ना: आईआईटी जोधपुर से पन्ना के होनहार छात्र दीपक को मिली एमटेक की उपाधि
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज तहसील के छोटे से गांव सिमरी निवासी दीपक राजावत ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी जोधपुर से एमटेक की उपाधिक प्राप्त की है। विगत दिवस २३ नवम्बर को आईआईटी जोधपुर के कैम्पस में आयोजित दीक्षांत समारोह में इसरो के पूर्व अध्यक्ष प्रसिद्ध वैज्ञानिक के राधाकृष्णन द्वारा दीपक को एमटेक की डिग्री प्रदान की गई। होनहार एवं प्रतिभाशाली दीपक छात्र जीवन से ही प्रतिभाशाली है अपनी स्कूली शिक्षा के अंतर्गत कक्षा ८वीं तक की पढ़ाई केन्द्रीय विद्यालय भोपाल तथा कक्षा ९वीं से १२वीं की पढ़ाई केन्द्रीय विद्यालय चैन्नई से की तदोपरांत आईआईटी बंगलौर से बीटेक करने के बाद बैंक ऑफ अमेरिका की पूणे ब्रांच में वह सेवायें देने लगे साथ ही साथ आईआईटी जोधपुर से एमटेक की पढ़ाई पूरी की आईआईटी में जोधपुर में सम्पन्न कम्प्यूटर वैज्ञानिक शैक्षणिक सत्र में उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। अवगत हो कि होनहार युवक दीपक राजावत पूर्व सैनिक एवं समाजसेवी मंगल सिंह राजावत के छोटे पुत्र है। दीपक की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों एवं रिश्तोदारों सहपाठियों गणमान्य नागरिकों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।