पन्ना: चार दिन से लापता ३२ वर्षीय युवक का सलेहा-पवई सडक़ मार्ग की पुलिया के पास मिला शव
- चार दिन से लापता ३२ वर्षीय युवक का सलेहा-पवई सडक़ मार्ग की पुलिया के पास मिला शव
- परिजनों ने जताई रंजिशन हत्या की आशंका, पुलिस जांच मेंं जुटी
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधूर और लमकुश के बीच सलेहा-पवई मुख्य सडक़ मार्ग स्थित पुलिया के समीप ३२ वर्षीय लापता युवक का शव सूचना पर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। मृतक युवक नागेन्द्र सिंह उर्फ नत्थूराजा पिता इंद्र्रपाल सिंह निवासी ग्राम लमकुश गत २५ मार्च से लापता था। सडक़ स्थित पुलिया के समीप जहां पर मृतक युवक का शव मिला है उसके पास ही उसकी मोटर साइकिल भी पाई गई है। मृतक के परिजनों तथा अन्य लोगों द्वारा मौत के मामले को लेकर रंजिशन हत्या का आशंका जाहिर की जा रही है। मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है लमकुश निवासी नागेन्द्र सिंह २५ मार्च की शाम को घर वापिस नहीं लौटा था और न ही उसके मोबाइल पर कॉल लग रहा था जिस पर परिजनों द्वारा सलेहा थाने में नागेन्द्र सिंह के गुम होने की जानकारी दी गई जिस पर पुलिस द्वारा गुम इंसान कायम कर प्रकरण की विवेचना शुरू की गई थी मृतक के परिजन तथा स्थानीय ग्रामीण के लोग लापता की लगातार तलाश कर रहे थे परन्तु कोई पता नहीं चल रहा था।
यह भी पढ़े -सार्वजनिक अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे शासकीय कार्यालय
आज सुबह २८ मार्च को ग्रामीणों द्वारा देखा गया कि सलेहा पवई मुख्य सडक़ मार्ग में लमकुश एवं बंधूर गांव के बीचों-बीच सडक़ किनारे पुलिया के समीप एक मोटर साइकिल लावारिस हालत में पडी है करीब से देखा तो एक शव भी वहीं पर पास में दिखाई दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना पुलिस व मृतक के परिजनों को दी गई। जानकारी मिलते ही सलेहा थाने से पुलिस मौके पर पहँुच गई और जांच की गई तो मृतक के शव तथा मोटर साइकिल के साथ ही मृतक को मोबाइल भी वहां पाया गया। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई जिसके बाद जांच के लिए एफएसएल की टीम मौके पर पहँुच गई और घटना स्थल से एफएसएल टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी मौके पर पहँुचकर मौका मुआयना किया गया। नागेन्द्र सिंह उर्फ नत्थूराजा की इस तरह से मौत होने की जानकारी लगने पर बडी संख्या में ग्रामीणजन और परिजन पहँुच गए तथा हत्या की आशंका जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग करने लगे। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने जांच कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया। मृतक के साले शंकर प्रताप सिंह राजू राजा ने बताया कि गांव में ही व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा को लेकर पुरानी रंजिश थी और उसके चलते घटना को अंजाम दिया होगा। कुछ दफीना खोदने वाले लोग भी मृतक को गुमराह कर रहे थे।
परिजनों तथा अन्य लोगों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए जुड़ी जानकारियां देकर आरोपियों का पता लगाकर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। ग्राम पंचायत लमकुश के सरपंच नरेन्द्र सिंह ने बताया कि बीते चार दिनों से खोज कर रहे थे लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। सडक़ के किनारे इस तरह से शव मिलने से हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस द्वारा परिजनों तथा ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सलेहा थाना प्रभारी सरिता तिवारी ने बताया कि एफएसएल टीम को सागर से बुलवाकर जांच घटना स्थल की जांच कराई गई है। उच्चाधिकारियों द्वारा भी घटना स्थल का मुआयना किया जा चुका है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मामले की जांच कार्यवाही चल रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृतक की मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी। स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक नत्थूराजा अपने पिता का इकलौता पुत्र एवं माता-पिता तथा परिवार का सहारा था जो कि पत्थर खदान इत्यादि का काम करता था उसकी दो संताने हैं और परिवार के लोगों के सामने मुसीबत का पहाड़ खड़ा हो गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।