10 हजार से अधिक बहनों के खाते डीबीटी सक्रिय नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-12 09:37 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में एक.एक हजार रूपए की राशि सिंगल क्लिक के जरिए गत शनिवार को अंतरित की गई। वर्तमान में 10 हजार से अधिक बहनों का खाता डीबीटी सक्रिय नहीं होने और आधार लिकेंज नहीं होने के कारण प्रथम सहायता राशि का अंतरण नहीं किया जा सका है। इस संबंध में महिलाओं से उक्त कार्यवाही तत्काल पूर्ण करवाने का आग्रह किया गया हैए जिससे योजना के तहत सहायता राशि मिल सके।पन्ना जिले में 1 लाख 79 हजार 767 महिलाओं के आवेदन योजना में पंजीकृत किए गए थे। ग्रामीण क्षेत्रों में 1 लाख 58 हजार 593 और नगरीय क्षेत्रों में 21 हजार 174 आवेदन दर्ज किए गए। जनपद पंचायत अजयगढ में 28 हजार 477 गुनौर में 32 हजार 458, पन्ना में 27 हजार 959, पवई में 32 हजार 979 और शाहनगर में 36 हजार 720 आवेदन तथा नगरीय निकाय अंतर्गत नगर पालिका परिषद पन्ना में 9 हजार 65, नगर परिषद अजयगढ में 2 हजार 136, अमानगंज में 1 हजार 999, देवेन्द्रनगर में 2 हजार 111,गुनौर में 2 हजार 293, ककरहटी में 1 हजार 485 और पवई में 2 हजार 85 आवेदन दर्ज किए गए। 11 जून की स्थिति में 10 हजार 289 महिलाओं के बैंक खाते आधार लिंक नहीं है जबकि 10 हजार 998 महिलाओं के बैंक खाते डीबीटी सक्रिय नहीं है।

Tags:    

Similar News