सावन के द्वितीय सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-18 07:32 GMT
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। सावन के दूसरे सोमवार को माँ कलेही धाम स्थित औघडदानी एवं बाबा कैलाशी सहित आँचलिक क्षेत्रों के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर धर्म लाभ उठाया। भक्तों की ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सावन माह में भगवान शिव को जल चढाता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं व विघ्न बाधाएं दूर होती हैं। सोमवती अमावस्या होने के कारण महिलाओं ने शिवजी के पूजन अर्चन के साथ-साथ वट वृक्ष की पूजा कर 108 परिक्रमा की। साथ ही नगर एवं आँचलिक क्षेत्रों के शिवभक्तों द्वारा अपने-अपने घरों में भी शिवलिंग निर्माण कर विधि-विधान से अभिषेक कर पुण्य लाभ उठाया। पवित्र सावन मास मे सम्पूर्ण क्षेत्र भक्ति भाव में लीन शिवमय प्रतीत हो रहा है।