पन्ना: संविदा एएनएम की सीएमएचओ से की गई शिकायत

  • उपस्वास्थ्य केन्द्र ताखौरी तहसील शाहनगर
  • संविदा एएनएम की सीएमएचओ से की गई शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-16 08:10 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना । उपस्वास्थ्य केन्द्र ताखौरी तहसील शाहनगर में पदस्थ संविदा एएनएम उमा प्रजापति ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित शिकायत देते हुए उल्लेख किया है कि अंजू साकेत एएनएम अपनी मूल पदस्थापना उपस्वास्थ्य केन्द्र बगरौड़ में ड्यूटी नही कर रही है। विगत छ: माह पूर्व आदेश द्वारा अंजू साकेत संविदा एएनएम की ड्यूटी उपस्वास्थ्य केन्द्र रूपझिर में लगाई गई थी लेकिन वह लेकिन वह सीएमएचओ पन्ना तथा बीएमओ शाहनगर के बिना किसी रिलीविंग आदेश के उपस्वास्थ्य केन्द्र का ताखौरी में ड्यूटी कर रही है। शिकायतकर्ता ने एएनएम अंजू साकेत को मूल पदस्थापना उपस्वास्थ्य केन्द्र बगरौड़ भेजा जाये। शिकायतकर्ता ने बतलाया कि इन के पति के पास न कोई डॉक्टरी डिग्री है वह झोलाछापा डॉक्टर के रूप में डॉक्टरी कर रहे है। 

यह भी पढ़े -17 जुलाई को मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पन्ना में, जिला युवक कांग्रेस का होगा जिला स्तरीय सम्मेलन

Tags:    

Similar News