सीएमएचओ ने ली पवई ब्लाक की समीक्षा बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में पवई ब्लाक में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें सुपरवाइजर, एएनएम एवं सीएचओ उपस्थित रहे। खण्ड चिकित्सा अधिकारी पवई द्वारा समीक्षा की गई जिसमें न्यूनतम उपलब्धि वाले सीएचओ व एएनएम को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गये। जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा मलेरिया कार्यक्रम की उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर समीक्षा की गई। समीक्षा में कम प्रगति वाले स्वास्थ केंद्रों को लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए एवं बरसात के मौसम में अपने घरों में कूलर, बर्तनों, टंकी की 7 दिन में सफाई करने के निर्देश दिए गए एवं इस संबध में क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जाए। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग किया जाए।
नीम की पत्तियों का धुआँ किया जाए। यदि आसपास पानी भरा है तो उसमें जला हुआ डीजल डालें एवं भराव को रोकें। परिवार कल्याण कार्यक्रम अधिकारी जिला पन्ना द्वारा दिनांक 11 जुलाई से 11 अगस्त तक विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण माह के संबंध में परिवार कल्याण कार्यक्रम के स्थाई व अस्थाई साधनों की समीक्षा की गई। सभी सीएचओ व एएनएम को ऑनलाइन एफपीएलएमआईएस पोर्टल के माध्यम से डिमांड करने और सामग्री प्राप्त कर और इशू करने के लिए निर्देशित किया गया। नई पहल किट सास-बहू सम्मेलन, पुरुष सहभागिता सम्मेलन के विषय पर जानकारी दी गई एवं सेल्फ केयर किट को संस्थाओं में लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी सीएचओ, एएनएम को इस माह 1-1 एलटीटी केस कराने के लिए निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एचडब्लूसी वार समीक्षा की गई। जिसमें अनमोल रजिस्ट्रेशन, चतुर्थ जांच, आभा आईडी, टीबी स्क्रीनिंग आदि सेवाओंं पर समीक्षा की गई।
उपस्थित एएनएम की अनमोल टीकाकरण के साथ-साथ सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में अनुपस्थित कर्मचारियों की वेतन काटने के निर्देश दिए गए साथ ही सभी सीएचओ को 7 दिवस के अंदर आभा आईडी का अभी तक का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए एवं अनमोल पर शीघ्र रजिस्ट्रेशन एवं चतुर्थ जांच का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। यदि 7 दिवस में कार्य पूर्ण नहीं होता है तो इस माह का वेतन रोकने के निर्देश समीक्षा बैठक में दिए गए। समस्त सुपरवाइजर को सात दिवस में उक्त कार्य को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। समय सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर इस माह का भुगतान रोकने के निर्देश खण्ड चिकित्सा अधिकारी पवई को दिये गये। बैठक में बीपीएम, बीसीएम, बीईई, एमआई, एलएचब्ही उपस्थित रहे।