पन्ना: केन्द्र व प्रदेश सरकार कर रही है जनहितैषी कार्य: दिलीप अहिरवार

  • केन्द्र व प्रदेश सरकार कर रही है जनहितैषी कार्य: दिलीप अहिरवार
  • कीरतपुर ग्राम में मंत्री दिलीप अहिरवार का हुआ स्वागत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-13 04:50 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण विभाग राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान अजयगढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में पहुंचे और अलग-अलग जगह पर उनके कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम ०5:30 बजे अजयगढ़ विकासखंड के कीरतपुर ग्राम पंचायत में मंत्री दिलीप अहिरवार के पहली बार पहुंचने पर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व खजुराहो लोकसभा के प्रभारी सतानंद गौतम, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती बबीता रामबाबू गौतम सहित अहिरवार समाज के लोगों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर मंत्री श्री अहिरवार का स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री अहिरवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश की सरकार जनहितैषी सरकार है और समाज के पिछडे, कमजोर लोगों की उसे चिंता है और यही कारण है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किए जा रहे कार्य लोगों के लिए मददगार है। उन्होंने कहा कि केंद्र में पुन: श्री मोदी के नेतृत्व में सरकार हम सब लोगों को मिलकर बनाना है।

यह भी पढ़े -गांव चलो अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम ने उनके गृह ग्राम में मंत्री श्री अहिरवार के पहुंचने पर पूरे क्षेत्र की जनता की ओर से उनका अभिवादन किया साथ ही यह विश्वास दिलाया कि जिस तरह से विधानसभा के चुनाव में यहां के मतदाताओं ने भाजपा को अपना पूरा समर्थन देकर विजयी बनाया हैं उसी तरह से लोकसभा के चुनाव में भी वह अपना आशीर्वाद भाजपा को प्रदान करेंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती बबीता रामबाबू गौतम ने मंत्री श्री अहिरवार के समक्ष सामुदायिक भवन बनाए जाने की मांग रखी जिसको पूरा किए जाने के लिए उन्होंने वायदा किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजयगढ गोविंद कुशवाहा, धरमपुर मंडल अध्यक्ष कौशल राजपूत, संजय अहिरवार, अभिमन्यु सिंह, हिम्मत सिंह, रामगोपाल सिंह राजपूत सरपंच, कमलेश अहिरवार सरपंच हरनामपुर, अमृतलाल नागर, लल्ला अहिरवार सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर, रामलाल अहिरवार, प्रेम नारायण अहिरवार, मुंशीलाल अहिरवार, रमेश वाल्मीकि व संजय प्रजापति सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।  

यह भी पढ़े -कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं को मिली आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

Tags:    

Similar News