वन रक्षक भर्ती: पदचाल का टेस्ट मोटर साइकिल से पूरा करने के प्रयास में पकड़ा गया अभ्यर्थी, चयन हेतु किया गया अपात्र, वन विभाग ने उच्चाधिकारियों को भेजी जांच

  • पदचाल का टेस्ट मोटर साइकिल से पूरा करने के प्रयास में पकड़ा गया अभ्यर्थी
  • चयन हेतु किया गया अपात्र
  • वन विभाग ने उच्चाधिकारियों को भेजी जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-28 09:03 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सरकारी नौकरी पाने के लिए मुन्ना भाईयों द्वारा तरह-तरह के हत्थकण्डे अपनाये जाते है। मुन्ना भाईयो की ताकत इतनी बढ़ चुकी है कि बडी से बडी परीक्षाओ के पेपर लीक हो रहे है। नीट जैसी परीक्षा के पेपर लीक हो जाने के मामला देशव्यापी चर्चाओ में बना हुआ है इन सबके बीच नौकरियों को पाने के लिए परीक्षा की चुनौती को पूरा करने की वजह शार्ट कट रास्ते अपनाये जाने के मामले लगातार सामने आ रहे है। पन्ना जिले में वन रक्षक की भर्ती की परीक्षा में चयनित होने के बाद पदचाल की परीक्षा में एक अभ्यर्थी द्वारा शार्टकट तरीका अपनाकर मोटर साइकिल से पैदल चाल की जांच का टेस्ट पूरा किए जाने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है किन्तु बीच में मोटर साइकिल से अभ्यर्थी द्वारा जांच को पूरा करने का प्रयास किया तो वन रक्षक पदचाल की जांच के लिए नियुक्त वनकर्मियों द्वारा उसे ऐसा करते पकड़ लिया गया तथा इसकी पूरी जानकारी अधिकारियों को दी गई।

यह भी पढ़े -खेत की मेढ़ जोतने को लेकर विवाद में मारपीट, दूसरे पक्ष ने भी की घटना विवाद को लेकर रिपोर्ट

जिसके बाद अभ्यर्थी को वन रक्षक चयन के लिए अपात्र किए जाने की कार्यवाही विभाागीय अधिकारियों द्वारा कर दी गई है। पूरे घटनाक्रम को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार वनरक्षक चयन भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों के दस्तावेज और शारीरिक जांच के बाद मई माह में पदचाल की जांच का कार्य कार्यवाही अंतर्गत किया गया था जो कि एक दिन होने ेके बाद गर्मी के चलते स्थगित कर दी थी वहीं रूकी हुई कार्यवाही आज पन्ना जिले में पदचाल की टेस्ट की जांच के लिए शुरू हुई कुल ७५ अभ्यर्थियों में जिनमें ७२ पुरूष अभ्यर्थियों तथा ३ महिला अभ्यर्थियों के लिए आज सुबह ६ बजे से पदचाल का टेस्ट शुरू हुआ जिसके अंतर्गत पुरूष वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल २५ किलोमीटर की दूरी निर्धारित ४ घंटे में सुबह ६ बजे से १० बजे के दौरान तथा महिला वर्ग की अभ्यर्थियो के लिए कुल १४ किलोमीटर की दूरी निर्धारित ४ घंटे में सुबह ६ बजे से १० बजे के दौरान पूरी करना पदचाल की परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए अनिर्वाय था।

यह भी पढ़े -धरमपुर के मकरी गांव में दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद, दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

पदचाल वन रक्षक भर्ती जांच परीक्षा के लिए जिले के वनाधिकारियों द्वार मनौर तिगैला हिनौता गेट से लेकर कैमासन तक कुल १२.५० की दूरी जाने और कैमासन से वापिस हिनौता गेट तक १२.५० किलोमीटर की दूरी निर्धारित करते हुए कुल २५ किलोमीटर की पदचाल निर्धारित की गई थी जिसके लिए शुरूआती बिन्दु से क्रमश: ३ किलोमीटर, ७ किलोमीटर, १० किलोमीटर, १२.५० किलोमीटर के प्वाइंट निर्धारित करते हुए विभाग द्वारा जांच के लिए कर्मचारियों की तैनातगी की गई थी बताया जा रहा है कि पुरूष वर्ग के ७२ अभ्यर्थियों में से एक राजकरण वर्मा नाम का अभ्यर्थी जो पदचाल परीक्षा में शामिल था उसने मनौर तिराहा हिनौता गेट से कैमासन तक १२.५० किलोमीटर की जाने की दूरी तय की तथा वापसी का लगभग ७ किलोमीटर का रास्ता पूरा करने के बाद बीच में पहुंची अपनी परिचित की मोटर साइकिल में बैठ गया जिसे निगरानी में लगे वन कर्मियों द्वारा देखा लिया गया और उसे ऐसा करते हुए पकडकर इसकी जानकारी पदचाल भर्ती जांच के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी उपवनमण्डलाधिकारी दिनेश गौर को दी गई। जिसके बाद प्रभारी अधिकारी एवं पदचाल परीक्षा की जांच के लिए नियुक्त टीम द्वारा अनुचित तरीके से पदचाल परीक्षा का पूर्ण करने का प्रयास कर रहे अभ्यर्थी राजकरण वर्मा को वन रक्षक के पद पर चयन हेतु डिस्क्वालीफाइड कर दिया गया।

यह भी पढ़े -३३ गर्भवती महिलाओं की मौत की सूचना पूर्णत: निराधार है, सीएमएचओ ने कहा केवल दो मातृ मृत्यु हुई

शामिल ७५ अभ्यर्थियों में से ७१ हुए चाल परीक्षा में उत्तीर्ण

पदचाल की परीक्षा की कार्यवाही आज २७ जून से शुरू हुई जो कि दो दिन तक २७ एवं २८ जून को सम्पन्न हुई आज पहले दिन २७ जून को पदचाल की परीक्षा में वन रक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद दस्तावेजी जांच तथा शारीरिक जांच में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से ७५ अभ्यर्थिायों के लिए पदचाल की परीक्षा का आयोजन किया जिसमें कुल ७१ अभ्यर्थियो ने निर्धारित समय में निर्धारित दूरी पूरी कर पदचाल परीक्षा उत्तीर्ण की। ७५ अभ्यर्थियो में से ७२ पुरूष अभ्यर्थी थे जिनमें से ६८ अभ्यर्थी पदचाल परीक्षा उत्तीर्ण हुए वहीं शामिल तीनों महिला अभ्यर्थियों ने पदचाल परीक्षा उत्तीर्ण की। पदचाल परीक्षा में जो चार अभ्यर्थी डिस्क्वालीफाइड हुए है उनमें से तीन पुरूष अभ्यर्थी २५ किलोमीटर पदचाल निर्धारित चार घंटे मे पूरी नहीं कर सके। चौथा डिस्क्वालीफाइड अभ्यर्थी राजकरण वर्मा रहा जो कि बीच में मोटर साइकिल से दूरी पूरी करने के प्रयास में पकडा गया।

इनका कहना है

वन रक्षक के लिए चयन एवं शारीरिक जांच परीक्षा में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से ७५ अभ्यर्थियो के लिए आज पदचाल जांच परीक्षा आयोजन किया गया। जिसमें ७२ पुरूष तथा ३ महिला अभ्यर्थी शामिल थे। चार घंटे में पुरूष अभ्यर्थियों के लिए २५ किलोमीटर की दूरी तथा महिला अभ्यर्थियों को १४ किलोमीटर की निर्धारित दूरी पूरी करनी थी जिसकी जांच में एक राजकरण वर्मा नाम का एक अभ्यर्थी बीच में अपनी परिचित की मोटर साइकिल में बैठकर दूरी पूरी करने के प्रयास में डयूटी पर तैनात वन कर्मचारियों द्वारा देखे जाने पर पकड लिया गया जिस पर अभ्यर्थी राजकरण वर्मा को डिस्क्वालीफाईड कर दिया गया है तथा इसकी जानकारी शासन को भेजी जा रही है।

दिनेश गौर उपवनमण्डलाधिकारी

विश्रामगंज उपवनमण्डल,उत्तर वनमण्डल पन्ना

Tags:    

Similar News