१७ अगस्त को एनसीसी प्रथम वर्ष के लिए कैडेट्स का होगा चयन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-11 06:18 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के एनसीसी ऑफिसर सिद्धू सिंह तथा एनसीसी महिला विंग की केयरटेकर डॉ. अनुराधा चौरसिया द्वारा जानकारी दी गई है कि दिनांक १७ अगस्त २०२३ को प्रात: १० बजे से एनसीसी भर्ती रैली नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु नजरबाग छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित की गई है। केयरटेकर डॉ. अनुराधा चौरसिया ने बताया कि ३३ प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित की गई हैं। उन्होंने बताया कि सत्र २०२३-२४ में स्नातक प्रथम वर्ष नवप्रवेशित छात्र-छात्रायें आवश्यक दस्तावेज के साथ नियत समय एवं स्थल में उपस्थित हों। भर्ती एनसीसी महिला की केयरटेकर डॉ. अनुराधा चौरसिया एवं २५ मध्यप्रदेश बटालियन छतरपुर से आए पीआई स्टॉफ द्वारा संपन्न कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेटस को बी और सी प्रमाण पत्र कोर्स पूरा करने पर प्रदान किया जाता है जो कि अग्निवीर, पुलिस तथा होमगार्ड की परीक्षाओं में चयनित होने के लिए विद्यार्थियों को बोनस अंक प्राप्त करने के लिए उपयोगी होता है। भर्ती रैली के संबध में महिला विंग एनसीसी केयरटेकर डॉ. अनुराधा चौरसिया ने बताया कि आयोजित रैली में विद्यार्थी स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की रसीद, 10वीं व 12वीं की अंकसूची की छाया प्रति, आधार कार्ड एवं बैंक पासपोर्ट की छायाप्रति, यूनिक ईमेल आईडी, ब्लड गु्रप रिपोर्ट की छाया प्रति, समग्र आईडी की छाया प्रति, अभ्यार्थी की दो पासपोर्ट साइज फोटों के साथ उपस्थित हों।  

Tags:    

Similar News