पन्ना: भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक सम्पन्न
- भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक सम्पन्न
- जनपद पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। भाजपा मण्डल पवई की कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को जनपद पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें समस्त कार्यकर्ताओं से आगामी महीनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी दी गई। इन कार्यक्रम में १३ से २० जुलाई तक शक्ति केन्द्र सम्मेलन और बूथ नेतृत्व सम्मान समारेाह आयोजित किए जायेंगे। २१ जुलाई को गुरू पूर्णिमा उत्सव, २६ जुलाई को कारगिल दिवस के अवसर पर सैनिकों का सम्मान प्रतिभा स्थल स्मारकों पर पुष्पांजलि दी जायेगी। २८ जुलाई को प्रधानमंत्री के मन की बात एवं ४ अगस्त तक एक पेड मां के नाम अभियान हरियाली अमावस्या तक संचालित किये जायेंगे। इस अवसर पर पवई विधायक प्रहलाद लोधी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष पवई मोहिनी मिश्रा, पुष्पेन्द्र पटेल विधानसभा संयोजक, मण्डल अध्यक्ष भाजपा मधु गुलाब सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।