पन्ना: कार की ठोकर से बाइक सवार हुआ घायल

  • देवेन्द्रनगर कस्बा मुख्यालय राम मंदिर के सामने
  • कार की ठोकर से बाइक सवार हुआ घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-16 06:43 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर कस्बा मुख्यालय राम मंदिर के सामने हाइवे सडक़ मार्ग में गत दिनांक १३ जुलाई को रात्रि में लगभग ८:३० बजे बाइक चला रहे २१ वर्षीय युवक की बाइक को सतना की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी-१९- सीडी-०४३८ के अज्ञात चालक द्वारा तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। दुर्घटना के संबध में अस्पताल से तहरीर प्राप्त होने के बाद पहुुंची पुलिस द्वारा दुर्घटना में आहत युवक सनित कुमार आदिवासी पिता राम आसरे आदिवासी उम्र २१ वर्ष निवासी सखौहाकला थाना उचेहरा जिला सतना के कथन लिए गए और उसकी रिपोर्ट पर देवेन्द्रनगर थाने में कार के अज्ञात चालक के विरूद्ध अपराध धारा २८१,१२५(ए) बीएनएस तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -दस्तक दल की सेवाओ का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण

घटना को लेकर फरियादी ने पुलिस को बताया कि ग्राम मोटवा के आगे गोविन्दपुरा में अपने मामा के लडक़े की शादी में शामिल होकर वह अपनी माँ को मोटर साइकिल से लेकर गोविन्दपुरा में आया था। १३ जुलाई की शाम को ७ बजे चाचा देशराज ने फोन लगाकर कहा कि वह एवं चाची बस से देवेन्द्रनगर आ गए है अपनी मोटर साइकिल से लिवा जाओ जिस पर उन्हें लेने देवेन्द्रनगर आया तथा मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए जा रहा था रात ८:३० बजे एक सफेद रंग की कार के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक कार को चलाते हुए डिवाईडर की अपनी साइड को छोडकर दूसरी ओर कार को चलाते हुए पहुंचा और कार से उसकी बाइक को ठोकर मार दी जिससे वह बाइक सहित गिरकर चोटिल हो गया। घटना के बाद कार का चालक कार को लेकर पन्ना की ओर भाग गया। घटना पर वहां पहुंचे अन्य व्यक्तियों द्वारा उसे देवेन्द्रनगर अस्पताल पहुंचा गया। 

यह भी पढ़े -आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रभावित ग्रामों में खिलाई जाएगी दवा

Tags:    

Similar News