कन्या महाविद्यालय में डेंगू रोकथाम हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। डेंगू निरोधक माह के अंतर्गत पन्ना जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय में सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के निर्देशन में दिनांक २५ जुलाई को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टॉप को जिला मलेरिया अधिकारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह द्वारा डेंगू विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। यह बीमारी कैसे होती है इसके हो जाने के बाद हमें क्या करना है इसके क्या क्या लक्षण हैं आदि के बारे में जानकारी देते हुए बचाव के उपाय बतलाए गए। इसकी जांच जिला चिकित्सालय में बिल्कुल नि:शुल्क की जाती है। जागरूकता शिविर में जिला मलेरिया कार्यालय से मलेरिया निरीक्षक प्रकाश आठया, एसएफडब्ल्यू मोहम्मद इदरीश के साथ-साथ महाविद्यालय स्टाफ से प्राचार्य श्रीमती गिरिजेश शाक्य, प्राध्यापक नाहिद अख्तर, डॉ. राजेश पाठक, डॉ. फरीद अहमद सौदागर, डॉ. धीरेंद्र कुमार साकेत एवं विवेक मिश्रा शामिल हुए।