पन्ना: जून माह में अब तक औसत ९५.३ मिलीमीटर वर्षा दर्ज

  • अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय पन्ना और वर्षामापी केन्द्र के अनुसार
  • जून माह में अब तक औसत ९५.३ मिलीमीटर वर्षा दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-02 05:17 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय पन्ना और वर्षामापी केन्द्र के अनुसार जून माह में जिले में १ जून से आज ०१ जुलाई की अवधि के दौरान कुल १०३.४ मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है गत वर्ष इसी अवधि के दौरान जिले में १५७.४ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी जिले में जून माह में तहसीलवार वर्षामापी केन्द्रों में अब तक जो बारिश रिकार्ड हुई है उसमें तहसील पन्ना में ०.० मिलीमीटर, देवेन्द्रनगर ०.० मिलीमीटर, गुनौर में ०.० मिलीमीटर, अमानगंज में ४.० मिलीमीटर, पवई में १४ मिलीमीटर, सिमरिया में ५ मिलीमीटर, शाहनगर में १८.२ मिलीमीटर, रैपुरा में २८.३ मिलीमीटर अजयगढ में ३.६ मिलीमीटर बारिश शामिल है। वहीं ०१ जून से आज ०१ जुलाई २०२४ तक तहसीलवार जो औसत वर्षा दर्ज हुई है उसमें पन्ना में १२५.८ मिमी, देवेन्द्रनगर में ७७.२ मिमी, गुनौर में ६५.२ मिमी, अमानगंज में ५८.६ मिमी, पवई में ७४ मिमी, सिमरिया में १५३.४, शाहनगर में ९४.१ मिमी, रैपुरा में १४६.६ मिमी व अजयगढ में १३५.८ मिमी बारिश दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़े -आम जन तक पहुँचाएं नए स्वरूप में लागू किए गए कानून की जानकारियाँ: मुख्यमंत्री

Tags:    

Similar News