पन्ना: जून माह में अब तक औसत ९५.३ मिलीमीटर वर्षा दर्ज
- अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय पन्ना और वर्षामापी केन्द्र के अनुसार
- जून माह में अब तक औसत ९५.३ मिलीमीटर वर्षा दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय पन्ना और वर्षामापी केन्द्र के अनुसार जून माह में जिले में १ जून से आज ३० जून की अवधि के दौरान कुल ९५.३ मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है गत वर्ष इसी अवधि के दौरान जिले में १५६.२ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी जिले में जून माह में तहसीलवार वर्षामापी केन्द्रों में अब तक जो बारिश रिकार्ड हुई है उसमें तहसील पन्ना में १२५.८ मिलीमीटर, देवेन्द्रनगर ७७.२ मिलीमीटर, गुनौर में ६५.२ मिलीमीटर, अमानगंज में ५४.६ मिलीमीटर, पवई में ६० मिलीमीटर, सिमरिया में १४८.४ मिलीमीटर, शाहनगर में ७५.९ मिलीमीटर, रैपुरा में ११८.३ मिलीमीटर अजयगढ में १३२.२ मिलीमीटर बारिश शामिल है। पिछले २४ घंटे के दौरान दिनांक ३० जून को जिले में कुल ६८.१ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जिसमें तहसील पन्ना में ०.० मिलीमीटर, देवेन्द्रनगर ३.० मिलीमीटर, गुनौर में ९.० मिलीमीटर,अमानगंज में ७.२ मिलीमीटर, पवई में ०.० मिलीमीटर, सिमरिया में ८.३ मिलीमीटर,शाहनगर में ४.२ मिलीमीटर, रैपुरा में २४.२ मिलीमीटर अजयगढ में १२.२ मिलीमीटर बारिश शामिल है।