पन्ना: अजयगढ क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात, 220 केव्ही पावर स्टेशन हुआ शुरू, लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात

  • अजयगढ क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात
  • 220 केव्ही पावर स्टेशन हुआ शुरू, लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-07 10:41 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। पन्ना विधानसभा के विधायक व मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के प्रयास से अजयगढ क्षेत्र को बडी सौगात के रूप २२० केव्हीए पावर स्टेशन मिला है। पन्ना संभाग अंतर्गत नवनिर्मित २२० केव्ही उपकेन्द्र को सफलतापूर्वक चार्ज कर लोड किया गया। इसके प्रारंभ होने से अब अजयगढ क्षेत्र में विद्युत सप्लाई पन्ना से न होकर अजयगढ के जैतपुर से मिलेगी। जिससे सभी ग्रामीणवासियों को लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा साथ ही अजयगढ से चंदला व पन्ना को भी सप्लाई दी जायेगी। इस दौरान विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रशांत वैद्य, सहायक यंत्री श्री घोषी, कनिष्ठ यंत्री फिरोज खान सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़े -रथयात्रा मार्ग के मरम्मत के नाम पर हुई खानापूर्ति, सड़क के गढ्ढों में डाला चचरा, दो पहिया वाहन रहे हैं धस

Tags:    

Similar News