पन्ना: कृषि महाविद्यालय पन्ना ने मनाया पहला कालेज दिवस

  • कृषि महाविद्यालय पन्ना ने मनाया पहला कालेज दिवस
  • कृषि महाविद्यालय पन्ना की स्थापना फरवरी 2023 में हुई थी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-05 08:38 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कृषि महाविद्यालय पन्ना की स्थापना फरवरी 2023 में हुई थी। इसी स्मृति में कृषि महाविद्यालय पन्ना में दिनांक 29 फरवरी 2024 को अपना पहला कालेज दिवस मनाया। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई इसके उपरान्त विद्यार्थियों द्वारा बुंदेलीगीत, शिव स्तुति, समूह गायन, हास्य नाटिका एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के अन्त में समस्त विद्यार्थियों द्वारा अपने अनुभव सांझा किये गए। कार्यक्रम का सफल संचालन कु. दिव्याशिंका त्यागी एवं सुयश खरोलिया द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त गेस्ट फेकेल्टी डॉ. सिद्धार्थ नामदेव, डॉ. दीपक पटले, डॉ. पंकज बागरी, डॉ. अविनाश कुमार शर्मा, डॉ. अनिल कुमार कोरी, डॉ. शिखा उपाध्याय, डॉ. दीप्ती तिवारी एवं डॉ. शताब्दी दास, कर्मचारी बालेन्द्र सिंह, तखत सिंह आदिवासी एवं अतुल पाण्डेय भी मौजूद रहे। डॉ. विजय कुमार यादव, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय पन्ना ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए, विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ समस्त व्यक्तित्व विकास के तरीके साझा किए। 

यह भी पढ़े -ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों को लेकर विधायक ने कलेक्टर को सौंपा पत्र

Tags:    

Similar News