समुदाय के साथ बैठक कर ट्रैफिक नियमों की दी चौकी प्रभारी ने जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-17 09:25 GMT

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। दो पहिया वाहन चलाने वाले चालको के लिए हेल्मेट पहनना अनिवार्य है साथ ही चार पहिया वाहनो चालक सहित बैठने वाले लोगो के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य किया गया है। इसका पालन सभी वाहन चालको को करना होगा यह सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है। उक्त आशय की बात पहाडीखेरा चोैकी प्रभारी अनिल सिंह राजपूत द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर चौकी अंतर्र्गत आने वाले ग्राम लोहराई में सामुदायिक बैठक आयोजित कर उपस्थित लोगो के बीच कही गई। चौकी प्रभारी ने कहा कि हेल्मेट तथा सीट बेल्ट की अनिवार्यता को लेकर कडे प्रावधान किए जा रहे हेै इस संबध में सुरक्षा की दृष्टि से न्यायालय द्वारा पुलिस को नियमित रूप से मॉनिटिंरिग के लिए निर्देशित किया गया है। जो भी वाहन चालक है वे इसका अनिवार्य रूप से पालन करे। नियमों का उल्लघन करने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।

चौकी प्रभारी द्वारा इस दौरान कहा गया कि वाहनों की तेज गति से नही चलायें यातायात के जो नियम है उनका यदि सभी लोग पालन करे तो दुर्घटनाओ को कमी लाई जा सकती है। शराब पीने अथवा दूसरा अन्य नशा करने के बाद वाहन नही चलायें नशे की हालत में वाहन चलाना अपराध है और इस पर संबधितो पर कार्यवाही की जायेगी। आयोजित कार्यक्रम के दौरान देवी सिंह यादव,छोटे यादव,करन सिंह यादव,संतूपाल,राकेश यादव,देवीदीन पाल, राकेश प्रजापति, ग्राम के ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News