पन्ना: जिले में अब तक कुल १५१.३ मिमी औसत बारिश दर्ज

  • वर्षामापी केन्द्रों द्वारा रिकार्ड की गई बारिश के आधार पर
  • जिले में अब तक कुल १५१.३ मिमी औसत बारिश दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-08 07:23 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अधीक्षक भू-अभिलेख पन्ना कार्यालय द्वारा वर्षामापी केन्द्रों द्वारा रिकार्ड की गई बारिश के आधार पर बताया गया कि जिले में अब तक कुल औसत बारिश १५१.३ मिमी हो चुकी है वहीं गत वर्ष इसी अवधि के दौरान १९५.२ मिमी औसत बारिश दर्ज की गई थी जबकि पन्ना की औसत बारिश ११७६.४ मिमी है। रिकार्ड किए गए आंकडों के अनुसार तहसील पन्ना में रविवार को ६.३ मिमी, देवेन्द्रनगर में ५ मिमी, गुनौर में ० मिमी, अमानगंज में १.२ मिमी, पवई में ० मिमी, सिमरिया में ३.० मिमी, शाहनगर में ३.२ मिमी, रैपुरा में ० मिमी व अजयगढ में १०.२ मिमी बारिश दर्ज की गई। ७ जुलाई को जिले में कुल औसत बारिश ३.२ मिमी दर्ज की गई है। वहीं ०१ जून से अब तक पन्ना तहसील में १६८.७ मिमी, देवेन्द्रनगर में १५४.७ मिमी, गुनौर में ११८.२ मिमी, अमानगंज में १०८.२ मिमी, पवई में १०२ मिमी, सिमरिया में १७९.३ मिमी, शाहनगर में १३५.७ मिमी, रैपुरा में २३१.१ मिमी, अजयगढ में १६९.८ मिमी बारिश दर्ज की गई तथा ०१ जून से अब तक कुल १५१.३ मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़े -रास्ता रोककर की मारपीट, धरम सागर तालाब के पास शंकर जी मंदिर की घटना

Tags:    

Similar News