पन्ना: जिले में अब तक कुल १४८ मिमी औसत बारिश दर्ज

  • जिले में अब तक कुल १४८ मिमी औसत बारिश दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-07 08:21 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अधीक्षक भू-अभिलेख पन्ना कार्यालय द्वारा वर्षामापी केन्द्रों द्वारा रिकार्ड की गई बारिश के आधार पर बताया गया कि जिले में अब तक कुल औसत बारिश १४८ मिमी हो चुकी है वहीं गत वर्ष इसी अवधि के दौरान १७५ मिमी औसत बारिश दर्ज की गई थी जबकि पन्ना की औसत बारिश ११७६.४ मिमी है। रिकार्ड किए गए आंकडों के अनुसार तहसील पन्ना में शनिवार को १५.३ मिमी, देवेन्द्रनगर में ५.५ मिमी, गुनौर में २.६ मिमी, अमानगंज में ०१ मिमी, पवई में ०२ मिमी, सिमरिया में ४.२ मिमी, शाहनगर में २९.२ मिमी, रैपुरा में ७.१ मिमी व अजयगढ में ० मिमी बारिश दर्ज की गई। ६ जुलाई को जिले में कुल औसत बारिश ७.४ मिमी दर्ज की गई है। वहीं ०१ जून से अब तक पन्ना तहसील में १६२.४ मिमी, देवेन्द्रनगर में १४९.७ मिमी, अमानगंज में १११.८ मिमी, पवई में १०२ मिमी, सिमरिया में १७६.३ मिमी, शाहनगर में १३२.५ मिमी, रैपुरा में २३१.१ मिमी, अजयगढ में १५९.६ मिमी बारिश दर्ज की गई तथा ०१ जून से अब तक कुल १४८ मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़े -घर के बाहर पेटी ले जाकर अज्ञात चोर ने तोड़ा ताला, सोने-चांदी के जेवर हुए चोरी, ४-५ जुलाई की रात्रि को हुई वारदात

Tags:    

Similar News