पन्ना: १११ करोड़ रेत अवैध उत्खन्न की जांच करेगी चार सदस्यीय टीम, कलेक्टर ने गठित की टीम
- १११ करोड़ रेत अवैध उत्खन्न की जांच करेगी चार सदस्यीय
- कलेक्टर ने गठित की टीम
- टीम एसडीएम कुशल सिंह गौतम ने कार्यवाही कर बनाया था प्रकरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीते माह अजयगढ के तत्कालीन एसडीएम कुशल सिंह गौतम द्वारा अवैध उत्खन्न व परिवहन पर बडी कार्यवाही करते हुए बीरा, सुनहरा खदानों से एलएनटी, जेसीबी मशीन सहित दो दर्जन से अधिक ट्रक डम्फर पकडे गये थे। जिसके बाद एसडीएम द्वारा अवैध उत्खनन में एक सौ ग्यारह करोड का राजस्व जुर्माना बनाकर खनिज विभाग को कार्यवाही के लिए दिया गया था लेकिन उक्त मामले में एसडीएम द्वारा बनाये गये प्रकरण में किसी का नाम उल्लेख नहीं किया गया था। जिस पर खनिज विभाग ने प्रकरण कलेक्टर सुरेश कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया।
जिस पर कलेक्टर द्वारा पूरी मामले के जांच के लिए खनिज अधिकारी सहित चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेगी। इस संबंध में खनिज अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि एसडीएम द्वारा की गई कार्यवाही के मामले में कलेक्टर द्वारा चार सदस्यीय टीम गठित की गई है जो मौके पर जाकर अवैध उत्खन्न का आंकलन कर रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेगी जिसके बाद आगामी कार्यवाही की जायेगी।