नोएडा : लिफ्ट में कुत्ते को मजल मास्क नहीं लगाने पर हुआ विवाद

नोएडा, 7 जुलाई (आईएएनएस)। कुत्तों को लेकर हो रहे विवाद का वीडियो अक्सर देखने को मिलता है। अब, एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें एक हाईराइज सोसायटी की लिफ्ट में एक डॉग मालकिन लोगों से बहस करती हुई दिखाई दी। यह बहस कुत्ते के गले में लटक रहे मजल मास्क उसके मुंह पर नहीं लगाने को लेकर हो रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-07 15:55 GMT

डिजिटल डेस्क, नोएडा। कुत्तों को लेकर हो रहे विवाद का वीडियो अक्सर देखने को मिलता है। अब, एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें एक हाईराइज सोसायटी की लिफ्ट में एक डॉग मालकिन लोगों से बहस करती हुई दिखाई दी। यह बहस कुत्ते के गले में लटक रहे मजल मास्क उसके मुंह पर नहीं लगाने को लेकर हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-137 में बनी हाउसिंग सोसायटी लॉजिक्स ब्लॉसम में एक महिला लिफ्ट में अपने कुत्ते के साथ जा रही थी। कुत्ते के गले में मजल मास्क लटका हुआ था। जैसे ही लिफ्ट में कुछ और लोग अंदर जाने लगे तो उन्होंने कुत्ते के मजल मास्क को लगाने को कहा। जिसके बाद महिला ने मना कर दिया।

करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में महिला से लोग इस बात पर बहस कर रहे हैं कि तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं कि कुत्तों से आप सावधानी बरतें। लेकिन, महिला ने साफतौर पर मना कर दिया। उसने कहा कि चाहे जितनी देर आपको खड़ा रहना है, खड़ा रहिए, हम अपने कुत्ते को मास्क नहीं लगाएंगे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक किसी भी तरफ से कोई कंप्लेन अभी नहीं मिली है। इसलिए कोई एक्शन नहीं लिया गया है। अगर कोई कंप्लेन आती है तो जरूर एक्शन लिया जाएगा।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News