युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
सतना युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-21 09:33 GMT
डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर-देहात थाना अंतर्गत तिलौरा गांव में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कमलेन्द्र पुत्र रामविश्वास सिंह 35 वर्ष, ने सोमवार सुबह तकरीबन 8 बजे घर के कमरे में फंदा डालकर फांसी लगा ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो परिजन ने आवाज लगाई, मगर जवाब नहीं आया। तब किसी तरह खिड़की से झांककर देखा तो कमलेन्द्र की लाश फंदे पर लटकती दिखाई दी। परिजनों से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम कराया।